पुलिस करेगी आरोपियों से राजा के जेवर बरामद, शिलांग में खाई में फेंकने से पहले निकालेे थे

पुलिस करेगी आरोपियों से राजा के जेवर बरामद, शिलांग में खाई में फेंकने से पहले निकालेे थे

प्रेषित समय :14:38:04 PM / Sun, Jun 15th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. शिलांग पुलिस को सोनम-राज सहित पांचों आरोपियों से पूछताछ के लिए आठ दिन का समय मिला है. रविवार को चौथे दिन भी पूछताछ जारी रही. चारों आरोपियों को पुलिस ने अलग-अलग रखा है. पुलिस उनसे राज के शरीर से निकाले गए ब्रेसलेट, चेन और अंगूठी भी बरामद करेगी.

आरोपियों को इंदौर लाकर किराए पर लिए गए फ्लैट के बारे में शिलांग पुलिस ने कोई फैसला नहीं लिया है,जबकि सोनम ने हत्या के बाद इंदौर में ही चौदह दिन फरारी काटी थी. सूत्रों के अनुसार पुलिस ने अभी राज और सोनम की आमने-सामने पूछताछ नहीं की है. सोनम को जहां रखा गया है. वहां सीसीटीवी कैमरे से उस पर नजर रखी जा रही है.

पैसों के लिए नहीं की हत्या

शिलांग एसपी विवेक सिएम ने बताया कि शादी के पहले ही राजा को मारने की योजना सोनम व राज ने तैयार कर ली थी. इंदौर आकर छुपने की योजना भी पहले से थी. इसके चलते फ्लैट किराए पर लिया था. 2 जून को जब राजा का शव मिला, तब सोनम इंदौर में थी. जरुरत पड़ी तो शिलांग पुलिस जांच के लिए व सबूत एकत्र करने के लिए इंदौर भी आएगी. एसपी ने कहा कि राजा की हत्या कॉन्ट्रैक्ट किलिंग नहीं है. तीनों आरोपियों ने राज की दोस्ती थी. इस कारण उन्होंने राजा को मारा. शिलांग से इंदौर जाने के लिए पचास हजार रुपये दिए गए थे.
 
एसपी सिएम ने कहा कि चार्जशीट की समय सीमा 90 दिन है, लेकिन वे इसे बहुत पहले दाखिल करने का लक्ष्य रखेंगे. आरोपियों के खिलाफ पुख्ता सबूत है. चार दिन के रिमांड में और भी बातें निकल कर सामने आएगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-