कमल हासन पर कन्नड़ के अपमान का आरोप, फिल्म ठग लाइफ की कर्नाटक में रिलीज रोकी, सुप्रीम कोर्ट की फटकार- बंदूक तानकर फिल्म देखने से नहीं रोक सकते!

कमल हासन पर आरोप, फिल्म ’ठग लाइफ’ की कर्नाटक में रिलीज रोकी

प्रेषित समय :20:16:13 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अभिमनोज
निर्देशक मणिरत्नम और एक्टर कमल हासन की फिल्म ’ठग लाइफ’ के कर्नाटक में रिलीज नहीं होने को लेकर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा रूख अपनाते हुए कर्नाटक हाईकोर्ट में लंबित फिल्म निर्माता की याचिका को अपने पास ट्रांसफर कर लिया है, अब 19 जून 2025 को इस मामले की सुनवाई होगी, जिसके लिए अदालत ने राज्य सरकार से 18 जून 2025 तक जवाब दाखिल करने को कहा है.
खबरों की मानें तो.... सुप्रीम कोर्ट ने एक्टर कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ की कर्नाटक में रिलीज नहीं होने पर सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा है कि- किसी को भी लोगों के सिर पर बंदूक तानकर फिल्म देखने से नहीं रोका जा सकता.
खबरों पर भरोसा करें तो.... जस्टिस उज्जल भुइयां और जस्टिस मनमोहन की बेंच ने कर्नाटक सरकार से कहा कि- जब किसी फिल्म को सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट मिल चुका है तो उसे देश के हर राज्य में दिखाया जाना चाहिए, इसके बाद अदालत ने राज्य सरकार को एक दिन का समय दिया है कि वह फिल्म की रिलीज पर स्थिति स्पष्ट करे.
खबरें हैं कि.... कर्नाटक फिल्म चैंबर ऑफ कॉमर्स ने मांग की थी कि- जब तक कमल हासन माफी नहीं मांगते, फिल्म रिलीज नहीं होगी.
उल्लेखनीय है कि.... कमल हासन ने 24 मई 2025 को चेन्नई में ’ठग लाइफ’ के ऑडियो लॉन्च इवेंट के दौरान कन्नड़ को लेकर विवादित बयान दिया था कि- कन्नड़ भाषा तमिल से जन्मी है, जिसके बाद से कमल हासन और उनकी फिल्म ’ठग लाइफ’ का कर्नाटक में लगातार विरोध हो रहा है.
इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने कर्नाटक हाईकोर्ट की उस टिप्पणी पर भी आपत्ति जताई, जिसमें कमल हासन से माफी की बात कही गई थी, सुप्रीम कोर्ट का कहना है कि- हाईकोर्ट का कमल हासन को माफी मांगने के लिए कहना उचित नहीं है.
याद रहे.... फिल्म ठग लाइफ 5 जून 2025 को देशभर में रिलीज हुई थी, लेकिन कर्नाटक में इसे रिलीज नहीं होने दिया गया!

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-