शेयर मार्केट लुढ़का: सेंसेक्स 213 अंक, निफ्टी भी 93 अंक गिरा, फार्मा और हेल्थकेयर सेक्टर 2% गिरे

शेयर मार्केट लुढ़का: सेंसेक्स 213 अंक, निफ्टी भी 93 अंक गिरा

प्रेषित समय :16:12:33 PM / Tue, Jun 17th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के दूसरे कारोबार दिन यानी मंगलवार, 17 जून को सेंसेक्स करीब 213 अंक गिरकर 81,583 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 93 अंक की गिरावट रही, ये 24,853 के स्तर पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 8 में तेजी और 22 में गिरावट रही. टाटा मोटर्स, सन फार्मा और इटरनल (जोमैटो) समेत 10 कंपनियों के शेयर 2 प्रतिशत गिरे. एशियन पेंट्स, इंफोसिस और टेक महिंद्रा में 1.7 प्रतिशत तक की तेजी रही.

वहीं, निफ्टी के 50 शेयरों में से 38 में गिरावट,11 में तेजी रही जबकि एक में कोई बदलाव नहीं हुआ. एनएसई के आईटी सेक्टर को छोड़कर सभी में गिरावट रही. दवाओं पर ट्रंप के नए टैरिफ के ऐलान की खबरों के चलते फार्मा सेक्टर में सबसे ज्यादा 1.89 प्रतिशत की गिरावट रही. वहीं, हेल्थकेयर में 1.79 प्रतिशत और मेटल में 1.43 प्रतिशत की गिरावट रही.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-