MP : जबलपुर में पकड़ा गया नकली नोटों का सौदागर, 500-500 के 2 लाख 94 हजार रुपए मिले,

MP : जबलपुर में पकड़ा गया नकली नोटों का सौदागर, 500-500 के 2 लाख 94 हजार रुपए मिले,

प्रेषित समय :14:58:16 PM / Mon, Jun 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर


पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित हनुमानताल क्षेत्र में पुलिस ने नकली नोटों के सौदागर रवि दाहिया को उस वक्त गिरफ्तार किया है। जब वह नोट की सप्लाई करने के लिए जा रहा था। पुलिस ने रवि दाहिया के कब्जे से 500-500 के 2 लाख 94 हजार रुपए बरामद किए है। पुलिस अब आरोपी से पूछताछ करने में जुटी है कि उक्त नकली नोट कहां से लाया है, किसने दिए है।

 इस संबंध में गोहलपुर सीएसपी सुनील नेमा ने बताया कि शुक्ला होटल घमापुर निवासी रवि पिता रामदीन दाहिया उम्र 45 वर्ष नकली नोटों की खेप लेकर मंडी मदार टेकरी कब्रिस्तान के पास पहुंचा। जब वह नोटों की सप्लाई करने के लिए इधर से उधर घूम रहा था। इस दौरान हनुमानताल पुलिस की टीम पहुंच गई। जिसे देखते ही रवि दाहिया ने दौड़ लगा दी। संदेह होने पर पुलिस ने रवि दाहिया को पीछा करते हुए पकड़ा, जिसके कंधे में टंगे पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई तो उसमें से 500-500 के नोट की 6 गड्डी मिली। गड्डी में रखे नोट की जांच की गई तो सारे नोट एक ही नम्बर के थे, जिसमें गांधी जी का वाटर मार्क चिन्ह भी नहीं था। पुलिस ने रवि दाहिया के कब्जे से 2 लाख 94 हजार रुपए के नकली नोट बरामद करते हुए रवि दाहिया को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपी रवि दाहिया से पूछताछ की जा रही है कि उक्त नकली नोट वह कहां से लाया है और शहर में कहां पर उक्त नोट खपाने वाला था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 181, 182(1) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया है। नकली नोट के सौदागर को पकडऩे में एसआई कनकसिंह, प्रधान आरक्षक सादिक अली, अजय डबराल, सुग्रीव तिवारी, आशीष असाटी, आरक्षक ब्रजेश, जय किशोर, आशीष तिवारी , हुलेश परस्ते ,महिला आरक्षक नंदनी की सराहनीय भूमिका रही। 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-