MP : जबलपुर में पेड़ से टकराए पिकअप वाहन के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 6 गंभीर

MP : जबलपुर में पेड़ से टकराए पिकअप वाहन के परखच्चे उड़े, एक की मौत, 6 गंभीर

प्रेषित समय :15:21:51 PM / Mon, Jun 16th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित कुण्डम रोड पर देर रात पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकरा गया, पेड़ से टकराने के कारण पिकअप के परखच्चे उड़ गए, वहीं पिकअप में सवार एक युवक की मौत हो गई। वहीं परिवार के 6 सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई है। जिन्हे उपचार के लिए शासकीय अस्पताल में भरती कराया गया है।

 पुलिस के अनुसार कुण्डम निवासी विष्णु कुशवाहा अपनी पत्नी, बेटे व परिवार के 12 सदस्यों के साथ पिकअप वाहन में बैठकर शहपुरा में रिश्तेदार के घर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होकर घर के लिए रवाना हुए। देर रात एक बजे के लगभग पिकअप वाहन जब कुण्डम की ओर बढ़ रहा था, इस दौरान चालक अपना संतुलन खो बैठा और वाहन सड़क किनारे लगे पेड़ से टकरा गया। तेज गति से टकराई पिकअप के  सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं पिकअप में सवार एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं परिवार के 6 सदस्यों के शरीर पर गंभीर चोटें आई। दुर्घटना होते देख राह चलते लोग रुक गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को निकालकर शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर घायलों की हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पहुंचाया गया। हादसे की खबर मिलते ही कुशवाहा परिवार के रिश्तेदारों सहित अन्य परिजन पहुंच गए थे। पुलिस का कहना है कि प्रथम दृष्टया प्रतीत हो रहा है कि चालक को नींद का झोंका आया था, जिसके चलते वाहन अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराया है। 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-