अभिमनोज
सुप्रीम कोर्ट के नियम में एक बड़ा संशोधन राष्ट्रपति की मंजूरी से किया गया है, जिसके तहत अब सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री कार्यालय शनिवार को भी खुले रहेंगे.
उल्लेखनीय है कि.... पहले सुप्रीम कोर्ट रजिस्ट्री कार्यालय शनिवार को बंद रहते थे, लेकिन अब इस संशोधन के बाद हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक रजिस्ट्री कार्यालय खुले रहेंगे.
इसके लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से एक नोटिस भी जारी किया गया है. इस संशोधन की अधिसूचना भारत के गजट में 14 जून 2025 को प्रकाशित कर दी गई है, जो सुप्रीम कोर्ट की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध हैं.
सुप्रीम कोर्ट की तरफ से जारी किए गए नोटिस में इस महत्वपूर्ण संशोधन के बारे में बताया गया है.
इसमें कहा गया है कि.... संविधान के अनुच्छेद 145 और इस संबंध में अन्य सभी सक्षम प्रावधानों द्वारा प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए, सर्वोच्च न्यायालय ने राष्ट्रपति की मंजूरी से सर्वोच्च न्यायालय नियम, 2013 के आदेश 2 के नियम 1, 2 और 3 में संशोधन किया है, जो 14 जुलाई, 2025 से प्रभावी होंगे. संशोधन के परिणामस्वरूप, कैलेंडर, 2025 में सीरियल नंबर 2 पर आने वाला वाक्य, “रजिस्ट्री प्रत्येक महीने के दूसरे और चौथे शनिवार को बंद रहेगी“ को हटा दिया जाएगा.
इस संशोधन के बाद अब सुप्रीम कोर्ट की रजिस्ट्री और कार्यालय हर शनिवार सुबह 10 बजे से दोपहर के 1 बजे तक खुले रहेंगे, यह बदलाव अगले महीने जुलाई 2025 से देखने को मिलेगा, अर्थात.... 14 जुलाई 2025 से यह नियम लागू होंगे, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है!
https://cdnbbsr.s3waas.gov.in/s3ec0490f1f4972d133619a60c30f3559e/uploads/2025/06/2025061690.pdf
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

