हैदराबाद से साइकल से हज यात्रा के लिए निकला हाकिम, 1000 किमी का सफर करके रीवा पहुंचा, 8 देशों से होकर पहुंचेगा मक्का-मदीना

हैदराबाद से साइकल से हज यात्रा के लिए निकला हाकिम

प्रेषित समय :19:50:49 PM / Wed, Jun 18th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, रीवा. हैदराबाद से साइकल पर हज यात्रा करने निकला युवक हाकिम मध्यप्रदेश के रीवा पहुंचा. जहां पर हाकिम का भव्य स्वागत किया गया. तिरंगा लहराती साइकल पर एक मई को निकला हाकिम 47 दिन में एक हजार किलोमीटर का सफर तय कर रीवा पहुंचा है.

हैदराबाद निवासी हाकिम का कहना है कि वह अमन व भाईचारे का संदेश लेकर यह यात्रा कर रहा हैं. उनकी यह अनूठी हज यात्रा भारत के बाद कजाकिस्तान, उज्बेकिस्तान, ताजिकिस्तान, अफगानिस्तान, ईरान व  दुबई होते हुए सऊदी अरब में समाप्त होगी. इस पूरी यात्रा में लगभग एक वर्ष का समय लगेगा. हाकिम का कहना है कि वह प्रतिदिन 40 से 50 किलोमीटर साइकल चलाता है. फज्र की नमाज के बाद यात्रा शुरू करता है.

इसके बाद दोपहर व शाम की नमाज रास्ते में पडऩे वाली मस्जिदों में अदा करता है. हाकिम का यह भी कहना है कि रास्ते में लोगों का भरपूर प्यार व सहयोग भी मिल रहा है, जिससे यात्रा आसान हो रही है. उनका कहना है कि उनका मुख्य उद्देश्य देश में अमन-चैन व भाईचारे को बढ़ावा देना है. मैं चाहता हूं कि मेरे देश का तिरंगा पूरी दुनिया में लहराए और भारत का नाम रोशन हो. हाकिम ने बताया कि उन्हें सभी देशों के वीजा प्राप्त हो चुके हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-