एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से रीवा में हड़कम्प, मेडिकल टीम के सामने महिला ने तोड़ा दम

एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत से रीवा में हड़कम्प, मेडिकल टीम के सामने महिला ने तोड़ा दम

प्रेषित समय :12:37:53 PM / Fri, Jun 13th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

रीवा. उल्टी-दस्त की शिकायत के बाद रीवा मेंएक ही परिवार के चार लोगों की 24 घंटे में मौत हो गई. पास के 5 अन्य लोगों की हालत गंभीर हैं. उन्हें संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना निराला नगर वार्ड नंबर 9 की है. आसपास के इलाके में दहशत फैल गई है. करीब 1 किलोमीटर के एरिया में लोग अपने घरों में कैद हो रहे हैं.

सूचना मिलने पर जब स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच करने पहुंची तो फर्श पर बैठी महिला अचानक गिर पड़ी. उसकी वहीं मौत हो गई. स्वास्थ्य विभाग ने सैंपल लेकर जांच के लिए भिजवाए हैं. रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का कारण सामने आ सकेगा.

पीडि़त परिवार ने लगाया अनदेखी का आरोप

पीडि़त परिवार के ददन कोल ने बताया कि मेरे घर में छुटनी प्रसाद कोल (65), देवराती कोल (70), ज्योति कोल (18)] बेटू कोल उम्र डेढ़ साल की मौत हो गई. गंभीर मरीजों में मोलिया कोल, राजकुमारी कोल, बुटना कोल समेत दो अन्य शामिल हैं. पीडि़त परिवार ने इलाज में अनदेखी के साथ ही अंत्येष्टि के लिए भी कोई सहायता राशि न देने का आरोप लगाया है.

स्वास्थ्य मंत्री से लगाई गुहार

पीडि़त परिवार और लोगों ने स्वास्थ्य विभाग पर अनदेखी का आरोप लगाया. उन्होंने इस मामले में स्वास्थ्य मंत्री राजेंद्र शुक्ला से मदद की गुहार लगाई. सांसद जनार्दन मिश्रा ने स्वास्थ्य विभाग के अफसर को फटकार लगाई.

टीम गांव पहुंची, सैंपल लिए

स्वास्थ्य अधिकारी संजीव शुक्ला ने बताया कि उल्टी दस्त की शिकायत के बाद चार लोगों की मौत हुई है. 3 की हालत गंभीर है. मौके पर स्वास्थ्य विभाग की टीम रवाना की गई है. बीमार लोगों और उनके परिजनों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं. पता लगाया जा रहा है कि आखिर ऐसा कैसे हुआ.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-