MP: जबलपुर विजय नगर की होटल वेलवेट में चल रहा था देह-व्यापार का अड्डा, पुलिस की दबिश में खुलासा, संचालक सहित 5 गिरफ्तार

MP: जबलपुर विजय नगर की होटल वेलवेट में चल रहा था देह-व्यापार का अड्डा

प्रेषित समय :17:36:39 PM / Thu, Jun 19th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में विजय नगर स्थित होटल वेलवेट में चल रहे देह-व्यापार के अड्डे पर पुलिस ने देर रात छापा मारा है. पुलिस की दबिश से होटल में हड़कम्प मच गया, पुलिस ने यहां से ग्राहक जीवन पांडे, तीन महिलाओं सहित होटल संचालक प्रदीप मिश्रा को गिरफ्तार किया है. इन सभी के खिलाफ देह व्यापार अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है. इससे पहले भाजपा नेता की होटल अतिथि में पुलिस ने दबिश देकर देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया था.

इस संबंध में लार्डगंज पुलिस ने बताया कि जीरो डिग्री विजय नगर स्थित होटल वेलवेट में देह व्यापार का धंधा कराए जाने की खबर मिली. जिसपर पुलिस ने होटल में घेराबंदी कर दबिश दी. पुलिस की दबिश से कर्मचारियों में भगदड़ व अफरातफरी मच गई. पुलिस ने एक-एक कमरे की तलाशी ली तो एक कमरे से दो युवतियां व दूसरे कमरे में ग्राहक जीवन पांडे एक युवती के साथ आपत्तिजनक हालत में मिला.

पकड़ी गई युवतियों की उम्र 20 से 25 वर्ष के लगभग है, जिन्हे हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरु कर दी. पुलिस को पूछताछ में यह पता चला कि होटल संचालक द्वारा ग्राहकों को युवतियों की फोटो दिखाकर पंसद कराता, इसके बाद सौदा तय होता था. जिसके चलते युवतियों के लिए दो से पांच हजार रुपए लिए जाते थे. जबकि किराया अलग से लिया जाता है. खबर है कि होटल में दूसरे प्रदेशों से भी युवतियां भी बुलाई जाती थी, किसी को युवती को होटल में ज्यादा दिन तक नहीं रखा जाता था, उन्हे होटल में ही अलग कमरे से रखा जाता था. इसके अलावा पहचान छिपाकर ठहरने के लिए ग्राहकों को कमरा दिया जाता था. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि मामले में अन्य लोगों की भूमिका की भी जांच की जा रही है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-