पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा : ट्रेलर और बोलेरो के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, 9 लोगों की गई जान

पश्चिम बंगाल में भीषण हादसा : ट्रेलर और बोलेरो के बीच हुई जबरदस्त भिड़ंत, 9 लोगों की गई जान

प्रेषित समय :12:36:38 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नीमड़ीह. पश्चिम बंगाल के पुरुलिया जिला के बलरामपुर थाना अंतर्गत नामसोल गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग-18 पर शुक्रवार सुबह लगभग 7 बजे ट्रेलर एवं बोलेरो की टक्कर में बोलेरो सवार 9 लोगों की मौत हो गई. हादसा इतना खतरनाक था कि बोलेरो के बुरी तहर से परखच्चे उड़ गए. टक्कर के बाद कुछ लोग गाड़ी में फंसे रह गए. जिन्हें बड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला गया.

मृतकों में 8 नीमडीह थाना अंतर्गत लाकड़ी गांव के तिलाईटांड मिवासी बीरु महतो, अजय महतो, विजय महतो, स्वपन महतो, गुरुपद महतो, शशांक महतो, चित्त महतो, कृष्णा महतो है एवं एक व्यक्ति चंद्रमोहन महतो नीमडीह थाना के रघुनाथपुर का निवासी है. बताया गया कि कुछ लोगों की घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई जबकि, कुछ घायल लोगों की बलरामपुर अस्पताल ले जाने के क्रम में मौत हो गई.

घटना की जानकारी के बाद तिलाईटांड गांव में मातम छा गया. सभी लोग ईचागढ़ थाना के चिरुगोड़ा गांव से बराबजार थाना के अदाबना गांव बरात में गए थे. लौटने के दौरान यह भीषण सड़क दुर्घटना घटी. सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-