नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के नारे के साथ बिहार में कांग्रेस

नौकरी दो या सत्ता छोड़ो के नारे के साथ बिहार में कांग्रेस

प्रेषित समय :17:49:09 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

अखिल भारतीय युवा कॉंग्रेस का गया समाहरणालय पर विशाल प्रदर्शन के साथ- साथ सैकड़ों  की संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने  गिरफ्तारियां ‌दी .जैसा कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आज दिनांक 12 जून को कॉंग्रेस- युवा कॉंग्रेस के संयुक्त तत्वावधान में कॉंग्रेस कार्यालय राजेंद्र आश्रम में बेरोजगारी के खिलाफ महती आवश्यकता आमसभा का आयोजन के उपरांत राजेंद्र आश्रम से विशाल प्रदर्शन निकला जो समाहरणालय पहुचने पर वहां पहले से मौजूद मजिस्ट्रेट,  सैकड़ों पुलिस से बहुत देर तक नोक झोंक होने के उपरांत सैकड़ों नेताओं को दंगा नियंत्रक वाहन से एवं पैदल सिविल लाइन थाना में डिटेन किया तथा बाद में बॉन्ड भरवा कर छोड़ा गया.

इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के सचिव झारखण्ड के बड़कागांव की पूर्व विधायिका अम्बा प्रसाद ने कहा कि आज देश,  प्रदेश में बेरोजगारी का आलम यह है कि प्रति मिनट तीन  बेरोजगार आत्म हत्या करने को उतारू है,  बिहार में जब भी महा गठबंधन की सरकार रही बेरोजगारों को नौकरी देता उनकी  पहली प्राथमिकता रही,  आज बिहार प्रदेश के 25 जिलों के 45 विभिन्न विभागों में रिक्त पांच लाख पद को अविलंब बहाली करने,  सभी ठेका, दैनिक भोगी कर्मचारियों,  आँगनबाड़ी सहायिका, सेविका,  रसोइया, आशा  पद पर बिहार में कार्यरत लाखों लाख महिलाओ की वर्षों पुरानी मांगे पूरी किया जाय.

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राजस्थान युवा कॉंग्रेस के लोकप्रिय अध्यक्ष,  विधायक तथा कार्यक्रम के पर्यवेक्षक अभिमन्यु पुनिया ने कहा कि बिहार  की डबल इंजन की नीतीश सरकार दिन रात अपने आका प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को खुश करने में लगे हैं, बिहार में देश के छात्र नौजवानों की आवाज  राहुल गांधी बिहार में 26 दिनों तक  चलें नौकरी दो, पलायन रोको पदयात्रा मे बेगूसराय सराय में कन्हैया कुमार के साथ शामिल होकर छात्र नौजवानों का हौसला बढ़ाने का काम किए हैं.कार्यक्रम की अध्यक्षता गया जिला युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार ने किया तथा संचालन विपिन बिहारी सिन्हा ने किया.कार्यक्रम में गया जिला कॉंग्रेस कमिटी के अध्यक्ष संतोष कुशवाहा अखिल भारतीय कॉंग्रेस कमिटी के पर्यवेक्षक राजीव प्यासी, युवा कॉंग्रेस के पर्यवेक्षक सी पी मीना, बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू,  बिहार प्रदेश कॉंग्रेस अल्पसंख्यक सेल के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद उमैर खान, गया जिला परिषद अध्यक्ष नैना कुमारी, गया शहर विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी मोहन श्रीवास्तव, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह,  टिकारी विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सुमंत कुमार, पूर्व जिला अध्यक्ष डॉ गगन कुमार मिश्रा,  चंद्रिका प्रसाद यादव  डॉ देविका  सय्यार मिश्रा जिला उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, युगल किशोर सिंह,  धर्मेंद्र कुमार निराला,  नवाब अली,  रजनीश कुमार झुना , कॉंग्रेस  सेवादल के मुख्य संगठक अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह,  रणजीत कुमार सिंह,  रणजीत कश्यप, लालसा देवी,  रिया कुमारी,  प्रमोद शर्मा,  सत्येंद्र नारायण सिंह,  बृज मोहन शर्मा,  नाथून पासवान,  उमेश सिंह, शिव शंकर प्रसाद, राम सेवक कुशवाहा,  गिरेनद्र कुमार, मोहम्मद शामिम, मुन्ना मांझी, राजीव कुमार सिंह उर्फ लबी सिंह, टिंकू गिरी, शिव कुमार चौरसिया, नंदु चंद्रवनशी, इंटक जिला अध्यक्ष कृष्णा सिंह,  अजय सिंह,  अरविंद शर्मा आदि ने अपने,  अपने बातों को राजेंद्र आश्रम में बेरोजगार सभा को संबोधित किये. इस बीच गया समाहरणालय के पास से सैकड़ों नेताओ, कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर सिविल लाइन थाना में  डिटेन कर बाद में बॉन्ड भरवा कर छोड़ा.
     वहीं  बेरोजगारी के खिलाफ 09 सूत्री ज्ञापन महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम जिला अधिकारी के द्वारा ज्ञापन दिया एवं डाक से भेजा गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-