बांसवाड़ा (व्हाट्सएप- 63674 72963).
महावीर इंटरनेशनल माही वीरा केंद्र द्वारा धूप और बरसात से बचाव के लिए हॉस्पिटल चौराहे पर कलेक्ट्री गेट पर बैठकर 42 साल से लोगों के जूते मरम्मत करने वाले कन्हैयालाल को कैनोपी ( बड़ी छतरी) वितरण का कार्यक्रम किया गया.केंद्र की अध्यक्ष भुवनेश्वरी मालोत ने बताया कि आज उन्हे कैनोपी केंद्र द्वारा प्रदान की गई, ताकि अपने रोजगार को चिंता मुक्त होकर कर सके और अपने परिवार का पालन पोषण कर सके.
कन्हैयालाल ने भावुक होकर केंद्र की बहनों का आभार व्यक्त करते कहा कि- इतने लम्बे समय से मेरी किसी ने परवाह नहीं की है.
केंद्र द्वारा यह कार्यक्रम सतत जारी है, पूर्व में भी 8 कैनोपी महिलाओं को दी जा चुकी हैं.
इस कार्यक्रम में संरक्षक आशा मित्तल, दीपिका जैन, अलका जैन, दर्शिका दोसी उषा पोरवाल, शशिकला जैन, विमला कोठारी, रमिला गामोठ, उषा मखीजा, सुधा तलवाडिया, ऋषि कन्या व्यास, संध्या लोकवानी ,विजय बाला सेठिया उपस्थित रहीं.
आभार व्यक्त करते हुए यह जानकारी केंद्र की उपाध्यक्ष बीना गुप्ता ने दी!
https://x.com/i/status/1935741552225403143
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-