बिहार के गयाजी स्थित आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक में बच्चों  ने किया योगाभ्यास 

बिहार के गयाजी स्थित आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक में बच्चों  ने किया योगाभ्यास 

प्रेषित समय :19:56:32 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ गयाजी 

अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर धार्मिक ,आध्यात्मिक एवं ऐतिहासिक और सांस्कृतिक नगरी गयाजी के एपी काॅलोनी  स्थित आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक में आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रवण बाधित एवं बोलने में अक्षम बच्चों सहित करीब सत्तर की संख्या में नौनिहालों को अपने मन और तन को सही रखने के लिए योग के संबंध में विशेष जानकारी दी गई.इस अवसर पर इन सभी बच्चों के साथ में आने वाले माता-पिता और अविभावक भी उपस्थित थे.आज अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर इन सभी बच्चों सहित माता -पिता एवं अविभावकों सहित यहां प्रशिक्षण दे रहे प्रशिक्षकों  ने भी योग के गुर सीखे और योगाभ्यास किया.

इस योगाभ्यास में डाॅ आशुतोष मिश्रा ने अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर मानव जीवन में योग के रहस्यों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारियां दी. वहीं आशुतोष मिश्रा ने इस अवसर पर कहा कि योग किजिए और स्वास्थ्य रहिए का स्लोगन दिया. जबकि आशा स्पीच एंड हियरिंग क्लीनिक के संस्थापक डॉ अभिषेक रंजन ने सभी लोगों से प्रतिदिन योग करने की सलाह दिए. डॉ अभिषेक रंजन ने इस अवसर पर कहा कि सिर्फ 21जून अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर ही योग नहीं करें बल्कि प्रतिदिन योग करें. इससे आपका तन और मन दोनों स्वस्थ रहेगा. अगर रोग को भगाना है तो योग करें.इस मौके पर क्लिनिक के सहयोगी  कविता कुमारी , राखी कुमारी ,सूफी और राजेश कुमार भी उपस्थित रहे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-