बिहार : चुनाव से पहले सीएम नीतीश का तोहफा, 3 गुना बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

बिहार : चुनाव से पहले सीएम नीतीश का तोहफा, 3 गुना बढ़ाई वृद्धावस्था पेंशन, अब खाते में आएंगे इतने रुपए

प्रेषित समय :13:38:35 PM / Sat, Jun 21st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार में चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पेंशनधारकों को बड़ा तोहफा दिया. विधवा, वृ्द्ध और दिव्यांगों के मिलने वाली पेंशन की राशि लगभग तीन गुना बढ़ाई गई है. सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया हेंडल पर पोस्ट कर जानकारी शेयर की है. इससे राज्य के 42.60 लाख से ज्यादा बुजुर्गों को फायदा होगा. पेंशन राशि बढ़ाने की मांग लंबे समय से चल रही थी. जिस पर अब बिहार के वित्त विभाग मोहर लगा दी है. अब हर महीने 400 रुपए की बजाए 1100 रुपये पेंशन मिलेगी.

सीएम नीतीश कुमार ने सोशल मीडिया हेंडल एक्स पर लिखा कि, मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना के तहत विधवा महिलाओं, वृद्धजनों और दिव्यांगजनों को अब हर महीने 400 रु? की जगह 1100 रु? पेंशन मिलेगी. सभी लाभार्थियों को जुलाई महीने से पेंशन बढ़ी हुई दर पर मिलेगी. सभी लाभार्थियों के खाते में यह राशि महीने की 10 तारीख को भेजना सुनिश्चित किया जाएगा. इससे 1 करोड़ 9 लाख 69 हजार 255 लाभार्थियों को काफी मदद मिलेगी.

पहले कितनी मिलती थी पेंशन

मुख्यमंत्री वृद्धजन पेंशन योजना बिहार सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. इस योजना के तहत राज्य के जरूरतमंद बुजुर्गों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाती है. अब तक 60 से 79 साल की उम्र के बुजुर्गों को 400 रुपये और 80 साल या उससे अधिक उम्र के बुजुर्गों को 500 रुपये प्रति माह पेंशन मिलती थी. यह राशि सीधे उनके बैंक खाते में भेजी जाती है. इस योजना का लाभ लेने के लिए आवेदक को बिहार का स्थायी निवासी होना जरूरी है और उसे किसी अन्य स्रोत से पेंशन नहीं मिलनी चाहिए. अब पेंशन में वृद्धि की गई है.

लंबे समय से थी मांग

वृद्धजन पेंशन योजना की शुरुआत राज्य सरकार ने 2019-20 में की थी. इसके बाद से कई स्तर पर इसके तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को बढ़ाने की मांग हो रही थी. समाज कल्याण विभाग से मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, जब आंगनबाड़ी सेविकाओं की हड़ताल हुई थी तो उस समय ही इस बात पर भी मंथन हुआ था कि वद्धजन पेंशन योजना के तहत मिलने वाली चार सौ रुपए की राशि को बढ़ाया जाना चाहिए. लंबे समय से पेंशन में वृद्धि की मांग की जा रही थी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-