पलपल संवाददाता, सागर. एमपी के सागर स्थित ग्राम देवरी चौधरी रहली में आज जमीन विवाद पर एक युवक की धारदार हथियार से हमला कर हत्या कर दी. हमलावरों ने युवक पर उस वक्त हमला किया है जब युवक घर लौट रहा था. युवक की हत्या से गुस्साए परिजनों, रिश्तेदारों व ग्रामीणों ने जबलपुर-रहली रोड पर धरना देकर प्रदर्शन शुरु कर दिया. प्रदर्शन कर रहे लोगों का कहना था कि आरोपियों के घर गिराए जाए. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर मर्ग कायम कर लिया है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो ग्राम देवरी चौधरी निवासी मुल्लू अहिरवार व युवराज यादव के परिवार में जमीन को लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है. विवाद के चलते दोनों ही परिवारों के बीच पहले भी मारपीट हो चुकी है. आज मुल्लू अहिरवार अपने बेटे ओंकार उम्र 28 वर्ष निवासी देवरी चौधरी व अन्य लोगों के साथ गांव जाने निकले. जब वे स्कूल के सामने से गुजर रहे थे, इस दौरान कुछ लोगों ने घेराबंदी कर हमला कर दिया. हमले में ओंकार की गर्दन सहित शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आई, हमले की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी तत्काल पहुंच गए. जिन्होने घायल ओंकार को अस्पताल पहुंचाया, जहा ंपर डाक्टरों ने जांच के बाद ओंकार को मृत घोषित कर दिया.
ओंकार की मौत की खबर गांव में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते परिजनों से लेकर रिश्तेदार व गांव के लोग एकत्र हो गए. जिन्होने जबलपुर-रहली रोड पर शव रखकर धरना-प्रदर्शन शुरु कर दिया. गुस्साए लोगों ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही के साथ साथ उनके घरों को गिराए जाने की मांग की. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौकेपर पहुंच गए थे. जिन्होने लोगों से चर्चा कर उचित कार्यवाही किए जाने का आश्वासन दिया. वहीं पूर्व मंत्री व रहली विधायक गोपाल भार्गव के बेटे अभिषेक भी धरना स्थल पर आए. जिन्होने विधायक की ओर से एक लाख रुपए की आर्थिक सहायता दिए जाने की बात कही. पुलिस को पूछताछ में मृतक के पिता मुल्लू अहिरवार ने बताया कि वे गांव के घर काम करने के लिए जा रहे थे, इस दौरान युवराज यादव, विंदर बड्डू, विशाल, चंदू सहित अन्य लोग आए और रास्ता रोककर हमला कर दिया. हमला होते ही सभी लोग जान बचाकर भागे लेकिन बेटे ओंकार को पकड़ लिया गया.

