एमपी में मेहरबान मानसून : प्रदेश में एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, 7 दिन जमकर बरसेंगे बादल

एमपी में मेहरबान मानसून : प्रदेश में एक साथ 6 सिस्टम एक्टिव, 7 दिन जमकर बरसेंगे बादल

प्रेषित समय :14:01:55 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

भोपाल. इस बार मानसून की रफ्तार काफी तेज रही. अमूमन प्रवेश के साथ ही प्रदेश को पूरा कवर करने में मानसून को 10 से 15 दिन लगते हैं. पर इस बार चार दिन में ही मानसून ने पूरा प्रदेश कवर कर लिया. भिंड और आसपास के कुछ हिस्से को छोड़ पूरे प्रदेश में मानसून छा गया है. बादलों के साथ ही सूरज के तेवर फीके पड़ गए. तपते सूबे को गर्मी से राहत मिली. बारिश और बौछारों से अधिकतम तापमान में गिरावट हुई. 8 जगह अधिकतम पारा 30 डिग्री से कम रहे. इंदौर, उज्जैन, जबलपुर, ग्वालियर, गुना, रतलाम, मंदसौर, नीमच, राजगढ़, धार, नर्मदापुरम, मंडला, सीधी, डिंडोरी और हरदा में बारिश-बौछार हुई.

राजधानी में बादलों की न्यूनतम ऊंचाई 800 फीट तक रही. हवा, बादल, बौछारों के कारण शहर के तापमान में तेजी से गिरावट हुई. दिन में बादलों के साथ-साथ रिमझिम फुहारें पड़ीं. ऐसे में पारा तीन डिग्री लुढ़ककर 30 डिग्री पर पहुंच गया. 105 दिनों बाद शहर का अधिकतम तापमान 30 डिग्री पर पहुंचा है, इसके पहले 6 मार्च को अधिकतम तापमान 30.2 डिग्री दर्ज किया था. 25.6 डिग्री तापमान के साथ दिन में इंदौर सबसे ठंडा रहा. जबकि रातें भी सुकून देने वाली रही. रात में पारा 24.3 डिग्री सेल्सियस रहा.

सिस्टम सक्रिय, बरसेंगे बादल

प्रदेश में अभी 6 सिस्टम सक्रिय हैं. इससे नमी बनी हुई है. अभी झारखंड के पास लो प्रेशर एरिया बना है. दिशा उत्तर पूर्व की ओर है. राजस्थान में भी हवा का चक्रवात बना है. एक सप्ताह तक प्रदेश में बारिश के आसार हैं. अब मौसम विभाग ने मध्य प्रदेश में सप्ताहभर तक 20-21-22-23-24-25-26 को लगातार बारिश का अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग का कहना है कि 21 जून से भारी बारिश का दौर शुरू हो सकता है. जिसके चलते कहीं मूसलाधार बारिश होगी, तो कहीं तेज बारिश का दौर चलेगा.

मालवा में भारी बारिश, नीमच में दो बाइक सवार बहे, शिवपुरी में 2 मरे

मालवा में बारिश से नदी-नाले उफनने लगे. नीमच में उफनती पुलिया पार करते 2 बाइक सवार बह गए, जिन्हें बचाया. ग्वालियर में चलती कार पर पेड़ गिर गया, जिसमें कार सवार बैंक मैनेजर अनीश सक्सेना घायल हो गए. शिवपुरी के देवरी सिनावल में बिजली गिरने से दो की मौत हो गई. दो गंभीर हैं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-