एमपी के सागर में घर के आंगन में सो रहे भांजा को मामा ने सब्बल मारकर कर दी हत्या

एमपी के सागर में घर के आंगन में सो रहे भांजा को मामा ने सब्बल मारकर कर दी हत्या

प्रेषित समय :13:49:56 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

सागर. एमपी के सागर जिले के रहली में मामा ने अपने ही भांजे की सब्बल मारकर हत्या कर दी. वारदात रहली थाना क्षेत्र के ग्राम छिरारी की है. घर के आंगन में सो रहे भांजे पर मामा ने अचानक से सब्बल से हमला कर दिया सब्बल लगने से भांजे के चेहरे पर गंभीर घाव लगे. जिसे गंभीर अवस्था में रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

प्राथमिक उपचार के बाद बुंदेलखंड मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया. बीएमसी में इलाज के दौरान भांजे की मौत हो गई. सूचना पर पुलिस ने मामला जांच में लिया हैं, जानकारी के अनुसार रात के समय गोलू उर्फ गौतम प्रजापति उम्र 28 साल निवासी छिरारी घर पर खाना खा रहा था. तभी मामा बबलू प्रजापति शराब के नशे में घर आया. पुराने विवाद को लेकर गालीगलौज करने लगा.

गोलू ने मामा को डांटकर भगाया था

गोलू ने गाली देने से मना किया और डांटकर मामा बबलू को घर से भगा दिया. खाना खाने के बाद गोलू घर के बाहर आंगन में पलंग पर सो गया. देर रात मामा बबलू लोहे की सब्बल लेकर आया और सोते समय गोलू के सिर पर हमला कर दिया. उसने दो से तीन बार चेहरे पर हमला किया. चिल्लाने की आवाज सुन मां हल्ली बाई मौके पहुंची. उन्होंने शोर मचाया तो आस पड़ोस के लोग आ गए, जिन्हें देखकर बबलू भाग गया. घटना में घायल गोलू को गंभीर अवस्था में रहली स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-