एमपी : दरगाह का बासी खाना खाने से 9 बच्चों सहित 11 लोग बीमार, मचा हड़कंप

एमपी : दरगाह का बासी खाना खाने से 9 बच्चों सहित 11 लोग बीमार, मचा हड़कंप

प्रेषित समय :13:44:25 PM / Fri, Jun 20th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

धार. मध्य प्रदेश के धार जिले के नालछा में बासी चावल खाने से 9 बच्चों की बिगड़ी तबीयत जिला अस्पताल में भर्ती फूड पजनी का मामला। नालछा में एक दरगाह पर तीन दिन उर्स का आयोजन किया गया । यहां पर तीनों दिन लंगर का आयोजन हुआ। जिसमें आसपास के आदिवासी परिवार की महिलाओं को मजदूरी के लिए बुलाया गया था.

वहीं गुरुवार शाम को बचे हुए चावल खाने को दिए जिन्हें खाने के बाद रात में अचानक बच्चों और कुछ लोगों की तबीयत बिगडऩे लगी उल्टी दस्त होने से सभी को पहले नालछा और फिर देर रात 1:30 बजे के लगभग जिला अस्पताल भेजा गया जहां पर चिल्ड्रन वार्ड में 9 बच्चे और एक महिला और एक पुरुष को जनरल वार्ड में भर्ती किया गया है । डॉक्टर ने बताया कि अभी सभी की हालत स्थिर है

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-