नई दिल्ली. गत 12 जून को अहमदाबाद में हुए भीषण विमान हादसे के पीडि़तों की पहचान का कार्य तेजी से चल रहा है. अधिकारियों ने बताया कि अब तक 247 शवों की पहचान डीएनए जांच के माध्यम से हो चुकी है, जिनमें से 232 शव उनके परिजनों को सौंपे जा चुके हैं.
यह दुर्घटना उस समय हुई जब लंदन के लिए रवाना हुआ विमान टेकऑफ के कुछ मिनट बाद ही अहमदाबाद के मेघाणीनगर स्थित एक हॉस्टल परिसर पर गिर गया. इस हादसे में कुल 270 लोगों की मौत हुई, जिसमें से 241 विमान यात्री थे और बाकी हॉस्टल में मौजूद छात्र और स्टाफ शामिल थे. हादसे में सिर्फ एक यात्री जीवित बच पाया, जिनका इलाज अभी जारी है.
अहमदाबाद सिविल अस्पताल के मेडिकल सुपरिटेंडेंट डॉ. राकेश जोशी ने बताया कि मृतकों में 187 भारतीय, 52 ब्रिटिश, 7 पुर्तगाली और 1 कनाडाई नागरिक शामिल हैं. भारतीय मृतकों में गुजरात, राजस्थान, महाराष्ट्र, दीव और नागालैंड के नागरिक शामिल हैं.
डॉ. जोशी ने बताया कि आठ मामलों में परिजनों द्वारा दिए गए डीएनए सैंपल से मेल नहीं हुआ, इसलिए दूसरे नजदीकी रिश्तेदारों के सैंपल मंगवाए जा रहे हैं. उन्होंने कहा, हम प्राथमिकता से पिता, पुत्र या पुत्री का सैंपल लेते हैं, और अनुपलब्ध होने पर भाई-बहन का सैंपल उपयोग करते हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-