विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट : आप ने 2 सीट जीती, कांग्रेस-बीजेपी-टीएमसी को 1-1 सीट पर मिली विजय

विधानसभा उपचुनाव रिजल्ट : आप  ने 2 सीट जीती, कांग्रेस-बीजेपी-टीएमसी को 1-1 सीट पर मिली विजय

प्रेषित समय :16:29:27 PM / Mon, Jun 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. चार राज्यों की 5 विधानसभा सीटों में से 4 सीट के उपचुनाव का रिजल्ट आ चुका है. गुजरात की कडी सीट से भाजपा प्रत्याशी राजेंद्र चावड़ा जीते उन्होंने कांग्रेस के रमेश चावड़ा को हराया विसावदर पर आप के गोपाल इटालिया जीते भाजपा के कीर्ति पटेल को दूसरे नंबर पर रहे.

केरल में यूडीएफ उम्मीदवार कांग्रेस के आर्यदन शौकत को जीत मिली. उन्होंने सीपीआईएम के एम.स्वराज को हराया पंजाब की लुधियाना वेस्ट आप के खाते में आई, यहां संजीव अरोड़ा जीते कांग्रेस के भारत भूषण आसु दूसरे नंबर पर रहे.

पश्चिम बंगाल की कालीगंज सीट पर कुल 23 राउंड काउंटिंग होनी है 22 राउंड के बाद टीएमसी प्रत्याशी अलिफा अहमद भाजपा के आशीष घोष से 49 हजार से ज्यादा वोटों से आगे हैं इन सभी पांचों सीटों पर 19 जून को वोटिंग हुई थी.

अरविंद केजरीवाल का राज्यसभा जाना संभव

पंजाब की लुधियाना वेस्ट आम आदमी पार्टी (आप) के पास थी लुधियाना वेस्ट से ्र्रक्क ने राज्यसभा सांसद संजीव अरोड़ा को कैंडिडेट बनाया है अरोड़ा विधायक बनते हैं तो उन्हें राज्यसभा सीट छोडऩी होगी, जिससे यह सीट खाली हो जाएगी कयास लगाए जा रहे हैं कि आप अरविंद केजरीवाल को पंजाब से राज्यसभा भेज सकती है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-