पलपल संवाददाता, कटनी। एमपी के कटनी स्थित ग्राम नन्हवारा खुर्द में आज उस वक्त सनसनी फैल गई। जब जंगल में ट्रक ड्राइवर संदीप चौधरी की हत्या कर लाश को जंगल में फेंक दिया। संदीप की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है।
पुलिस अधिकारियों की माने तो ग्राम नन्हवारा निवासी विश्राम चौधरी का बेटा संदीप ट्रक व पिकअप वाहन चलाता है। संदीप बीती रात घर से गांव टहलने के लिए निकला। इस दौरान अज्ञात बदमाशों ने संदीप पर धारदार हथियारों से हमला कर हत्या कर दी। हत्या के बाद लाश को बस्ती से दूर जंगल में फेंक दी ताकि किसी को कुछ पता न चल सके। इधर देर रात तक संदीप के घर न आने से परिजन घबरा गए, उन्होने अपने स्तर पर तलाश की लेकिन संदीप का कहीं पता नहीं चल सका। आज सुबह के वक्त ग्रामीणजन जंगल में लकड़ी लेने पहुंचे तो संदीप को मृत हालत में खून से लथपथ हालत में देखा तो स्तब्ध रह गए। खबर मिलते ही परिजन पहुंच गए, जिनकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। परिजनों ने गांव के तीन लोगों पर हत्या करने का संदेह व्यक्त किया है। वहीं पुलिस ने मामले में कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरु कर दी है।
MP : कटनी में ट्रक ड्राइवर की नृशंस हत्या, जंगल में खून से लथपथ हालत में मिली लाश..!
प्रेषित समय :15:57:46 PM / Mon, Jun 23rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर




