नई दिल्ली. 4 राज्यों की 5 विधानसभा सीटों पर गुरुवार को मतदान हुए थे. इन सभी सीटों के नतीजे आज सामने आने वाले हैं. सुबह 8 बजे से ही मतदान केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो चुकी है. 19 जून को पंजाब की लुधियाना वेस्ट, पश्चिम बंगाल की कालिगंज,केरल की निलाम्बुर, गुजरात की विदासवर और कादी सीटों पर उपचुनाव करवाए गए थे, जिसके नतीजों की उल्टी गिनती शुरू हो चुकी है.
लुधियाना वेस्ट सीट पर आम आदमी पार्टी के विधायक संजीव अरोड़ा ने 10 हजार मतों से बढ़त बना रखी है. वहीं कांग्रेस के भारत भूषण फिर से दूसरे नंबर पर आ गए हैं. वहीं, बीजेपी के जीवन गुप्ता 7 हजार से ज्यादा वोटों से पिछड़कर तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं.
गुजरात की विसावदर सीट पर शुरुआती रुझानों में आगे रहने वाले ्र्रक्क के गोपाल इटालिया अब बीजेपी से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी उम्मीदवार कीर्ति पटेल ने 23 हजार से अधिक वोटों से बढ़त बना रखी है. विसावदर सीट पर आप और भाजपा में कांटे की टक्कर देखने को मिल रही है. वहीं, कादी सीट पर भी बीजेपी उम्मीदवार राजेंद्र छाबड़ा आगे चल रहे हैं.
पश्चिम बंगाल की कालिगंज सीट पर तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की उम्मीदवार अलिफा अहमद आगे चल रहीं हैं. कांग्रेस के काबिलउद्दीन शेख दूसरे और बीजेपी के आशीष घोष तीसरे स्थान पर हैं. वहीं इसके अलावा केरल के नीलांबुर में कांग्रेस प्रत्याशी आर्यदान शौकत सीपीआईएम के एम स्वराज से आगे चल रहे हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-