पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी की राजधानी भोपाल पहुंचे नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने PCC आफिस में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (PAC) फिर विधायकों की बैठक ली थी. बैठक में विधायक अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा कि हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता. जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपको भले नजर न आते हों...लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैं जो MP में नेतृत्व करने की क्षमता व सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं.
\लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने मध्यप्रदेश में संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की. उन्होंने भोपाल में 6 घंटे में अलग-अलग बैठकें की. कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए उन्होंने संगठन को लेकर उन्होंने एक कहानी सुनाते हुए कहा कि तीन तरह के घोड़े होते हैं. एक रेस वाला घोड़ा जो दौड़कर आगे बढ़ जाता है. दूसरा घोड़ा बारात वाला, जो बारात तक ही चल पाता है. तीसरा घोड़ा लंगड़ा होता है जो किसी काम का नहीं होता. उन्होंने कहा कि हमें रेस का घोड़ा बनना है. दौड़कर आगे जाना है. राहुल ने ब्लॉक और जिला स्तर पर कांग्रेस कमेटियों को मजबूत बनाने की बात भी कही.
उन्होंने कहा कि ब्लॉक और जिला स्तर पर संगठन जिस व्यक्ति का नाम आगे बढ़ाएगा उन्हें ही लोकसभा और विधानसभा चुनाव में टिकट दिया जाएगा. इससे पहले उन्होंने कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी की पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी व उसके बाद विधायकों की बैठक ली थी. विधायकों की बैठक में सेमरिया के अभय मिश्रा ने राहुल गांधी से कहा कि हमें मध्यप्रदेश में कोई ऐसा नेता नहीं नजर आता जिसके भरोसे हम चुनाव जीत पाए. इस पर राहुल गांधी ने कहा कि आपको भले नजर न आते हो.. लेकिन मुझे 10 ऐसे नेता नजर आते हैंए जो मध्यप्रदेश में नेतृत्व करने की क्षमता और सरकार बनाने का माद्दा रखते हैं.
सीएम बोले, दादी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे-
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने राहुल गांधी के दौरे पर तंज कसा है. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी ने अपनी दादी इंदिरा गांधी को पुष्पांजलि देते हुए जूते नहीं उतारे. ये हमारी संस्कृति के विरुद्ध है. उनको थोड़ा ध्यान रखना चाहिए.
आरिफ मसूद की बात को गंभीरता से सुना-
पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी की बैठक में कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने कहां पर्यवेक्षकों के जरिए संगठन को मजबूत करने और जिला अध्यक्षों के चयन की बात कही जा रही लेकिन यदि ऑब्जर्वर कहीं भेदभाव करेंगे तो उनके ऊपर क्या कार्रवाई की जाएगी इस पर राहुल गांधी ने संगठन महामंत्री के वेणुगोपाल से कहा कि यह महत्वपूर्ण विषय है. इस नोट किया जाए और यदि कहीं ऐसी शिकायत है तो उसे पर संज्ञान लिया जाना चाहिए.
संगठन जिसे कहेगा, उसे मिलेगा विधायक-सांसद का टिकट-
रविंद्र भवन में बैठक के बाद सुसनेर ब्लॉक संगठन मंत्री ने बताया कि राहुल गांधी ने हमसे कहा है कि ब्लॉक अध्यक्ष व जिला अध्यक्ष जो बनेगा वह पावरफुल बनेगा. नई पीढ़ी को आगे लाएंगे. उन्होंने कहा कि हम नए जोश के साथ जा रहे हैं. संगठन को मजबूत बनाने के लिए काम करेंगे.
जिला से लेकर पंचायत स्तर तक संगठन को मजबूत बनाने के निर्देश-
कांग्रेस कार्यकर्ता ने बताया कि राहुल गांधी ने संगठन को मजबूत करने के लिए जिला स्तर से लेकर पंचायत स्तर तक के लिए लिए बहुत सारे निर्देश दिए हैं. ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कहा कि नरेंद्र मोदी ने अमेरिका के कहने पर युद्धविराम की घोषणा कर दी. भारत के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ.
राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को किया संबोधित-
राहुल गांधी ने भोपाल स्थित रविंद्र भवन में ब्लॉक अध्यक्ष, जिला अध्यक्ष व अन्य डेलीगेट्स को संबोधित किया. बैठक दोपहर 2.30 बजे शुरू हुई जो करीब 3.45 तक चली. बैठक के बाद बाहर निकले कार्यकर्ताओं ने राहुल जिंदाबाद के नारे लगाए.
मप्र में ऑब्जर्वर यूपी की विधायक बोली-म
ध्य प्रदेश में ऑब्जर्वर बनाई गई उत्तर प्रदेश की विधायक अनुराधा मिश्रा मोना ने कहा कि संगठन सृजन का यह अभियान 10 से 30 तारीख तक चलेगा. राहुल गांधी के नेतृत्व में और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडग़े के मार्गदर्शन में यह शुरू हो रहा है. हम लोगों को एक-एक जिले की जिम्मेदारी दी गई है. हम इसका गठन करके एआईसीसी (अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी) को रिपोर्ट सौपेंगे. हम वहां की वास्तविकता और पार्टी की विचारधारा के हिसाब से पैनल सामने रखेंगे.
बाला बच्चन बोले, पार्टी को मजबूत बनाने मिलकर काम करेंगे-
राहुल गांधी के साथ बैठक के बाद विधायक बाला बच्चन ने कहा कि पार्टी के लिए अच्छा संगठन तैयार हो.अच्छा नेटवर्क बने, सबको समान मौका मिले, इसके लिए आज राहुल गांधी व उनकी टीम आई है. विधायकों के साथ बैठक में तय हुआ है कि पार्टी मजबूत करने के लिए जो लाइन तैयार की गई हैए मिलकर उस पर काम करेंगे.