शेयर मार्केट: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 200 अंक चढ़ा, आईटी, ऑटो और रियल्टी सहित सभी सेक्टर्स चढ़े

शेयर मार्केट: सेंसेक्स 700 अंक चढ़ा, निफ्टी भी 200 अंक चढ़ा

प्रेषित समय :17:33:00 PM / Wed, Jun 25th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मुंबई. सप्ताह के तीसरे कारोबारी दिन आज यानी बुधवार, 25 जून को सेंसेक्स 700 अंक चढ़कर 82,756 के स्तर पर बंद हुआ. निफ्टी में भी 200 अंक की तेजी है, ये 25,245 पर बंद हुआ.

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से 26 में तेजी रही. टाइटन, महिंद्रा और इंफोसिस सहित कुल 16 शेयरों में 1-3.75 प्रतिशत की तेजी रही. बीईएल में 1 प्रतिशत की गिरावट रही. निफ्टी के 50 में से 42 शेयरों में तेजी रही. एनएसई के सभी सेक्टर्स चढ़कर बंद हुए. ऑटो, आईटी, मीडिया और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स 2 प्रतिशत तक की तेजी रही.

ग्लोबल मार्केट में तेजी

एशियाई बाजारों में जापान का निक्केई 0.39 प्रतिशत नीचे 38,942 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.15 प्रतिशत चढ़कर 3,108 पर बंद हुआ. हांगकांग का हैंगसेंग इंडेक्स 1.23 प्रतिशत चढ़कर 24,475 के स्तर पर, वहीं, चीन का शंघाई कंपोजिट 1.04 प्रतिशत ऊपर 3,456 पर बंद हुआ. 24 जून को अमेरिका का डाउ जोन्स 1.19 प्रतिशत चढ़कर 43,089 पर बंद हुआ. वहीं, नैस्डेक कंपोजिट 1.43 प्रतिशत ऊपर 19,913 पर और एसएंडपी 500 1.11 प्रतिशत चढ़कर 6,092 पर बंद हुए.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-