पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर रुट की टे्रनों में अवैध वसूली करने वाले 50 से ज्यादा किन्नरों को आरपीएफ ने गिरफ्तार किया है. ये किन्नर पहले जनरल कोच में घुसते इसके बाद एसी व स्लीपर कोच में भी यात्रियों से वसूली करते रहे. यहां तक कि जो यात्री इनकी मांग पूरी नहीं करते तो उनके साथ अभद्रता करते रहे. आरपीएफ द्वारा करीब एक सप्ताह से विशेष अभियान चलाया जा रहा है. जिसके चलते कार्रवाई की गई है.
आरपीएफ अधिकारियों का कहना है कि जबलपुर से कटनी, इटारसी की ओर करीब 35 से ज्यादा टे्रने रोजाना आती-जाती है. इन ट्रेनों में घुसकर किन्नरों द्वारा यात्रियों से जबरन रुपया वसूलते रहे. जो इन्हे रुपया नहीं देता उनके साथ अभद्रता करते. तीन-तीन के गु्रप में बंटे किन्नरों द्वारा 100 से 500 रुपए तक अवैध रुप से वसूली करते. जो भी व्यक्ति इनका विरोध करता तो उनके साथ मारपीट करने से भी पीछे नहीं हटते. कुछ यात्रियों के साथ जब किन्नरों ने अभद्रता की तो आरपीएफ को खबर दी गई. जैसे ही टे्रन जबलपुर में आकर रुकी तो आरपीएफ ने किन्नरों को गिरफ्तार कर लिया. यात्रियों का कहना है कि पहले ये पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में ही दिखते थे. लेकिन अब स्लीपर-एसी सहित किसी भी कोच में घुसकर अवैध वसूली करते हैं. कुछ समय से ट्रेनों में यात्रियों को परेशान करने की घटनाएं भी बढ़ रही हैं.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

