पलपल संवाददाता, मंडला. एमपी की मंडला रोड पर आज विद्युत मंडल के जेई अनिल कुमार पनारिया की कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. हादसे में जेई को मामूली चोटें आई है. राह चलते लोगों ने देखा तो कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला है. हादसा उस वक्त हुआ है जब वे मंडला से मुख्यालय निवास आ रहे थे.
बताया गया है कि मध्यप्रदेश पूर्व क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी लिमिटेड निवास के कनिष्ठ अभियंता अनिल कुमार पनारिया अपनी कार आई-20 से मंडला किसी काम से गए थे. काम निपटाकर अनिल कुमार स्वयं कार चलाते हुए मुख्यालय निवास के लिए रवाना हुए. जब वे ग्राम पिपरिया से निवास की ओर बढ़ रहे थे, इस दौरान बंजारी माता मंदिर के पीछे कार अनियंत्रित होकर खाई में पलट गई.
कार पलटने से दरवाजे जाम हो गए, जिसके चलते वे कार के अंदर ही फंसे रहे. राह चलते लोगों ने देखा तो पहुंच गए, जिन्होने कार के शीशे तोड़कर बाहर निकाला गया. कार सड़क पर फैली मुरम के कारण फिसल कर खाई में गिर गई थी. हालांकि जेई अनिल कुमार के शरीर पर कोई चोट नहीं आई है. खबर मिलते ही विद्युत विभाग के कर्मचारी और स्थानीय प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




