MP : मंडला में हादसा, नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, मचा हड़कम्प

MP : मंडला में हादसा, नर्मदा नदी में डूबने से एक ही परिवार के 3 युवकों की मौत, मचा हड़कम्प

प्रेषित समय :12:46:48 PM / Mon, Jun 2nd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

मंडला. एमपी के मंडला में एक दुखद घटना हुई. यहां नर्मदा नदी में नहाने उतरे एक ही परिवार के तीन युवक डूब गए. वे अपने दोस्तों के साथ घूमने आए थे. नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए और हादसे का शिकार हो गए. पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने 45 मिनट बाद तीनों के शव बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाए.

दरअसल, यह दर्दनाक घटना जिले के रामनगर में रविवार की देर शाम हुई. पुलिस ने मृतकों की पहचान कर ली है. मरने वालों के नाम शिवम उइके (31), राकेश उइके (24) और नवीन उइके (18) हैं. मृतक रमपुरी बम्हनी क्षेत्र के रहने वाले थे. तीनों आपस में रिश्तेदार है.

ग्रुप के साथ मंडला घूमने आए थे तीनों

हिरदेनगर चौकी के एएसआई शिवशंकर राजपूत ने बताया कि रमपुरी गांव से 9 युवकों का एक ग्रुप रामनगर घूमने आया था. वे पहले रामनगर महल देखने गए. यहां घूमने के बाद वे नर्मदा नदी में नहाने चले गए. नहाते समय नवीन नदी में दूर गहराई की तरफ चला गया. गहराई की तरफ जाते ही नवीन पानी में डूबने लगा. उसे बचाने के लिए शिवम और राकेश भी गहराई की तरफ गए. इससे नवीन के साथ वो दोनों भी डूब गए.

पुलिस के मुताबिक कंट्रोल रूम से उन्हें तीन युवक के डूबने की सूचना मिली थी. जानकारी मिलते ही उनकी टीम और प्लाटून कमांडर हेमराज परस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे. उन्होंने नदी में रेस्क्यू मिशन चलाया. करीब 45 मिनट तक चली सर्चिंग के बाद तीनों युवकों के शव बरामद किए. शवों को बरामद कर फिर शवों को पुलिस को सौंप दिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है. वहीं, इस घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीण उमड़ पड़े थे.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-