कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर व्हाया जबलपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन दिसम्बर तक चलेगी, समय सारिणी में भी बदलाव

कानपुर सेंट्रल-एलटीटी-कानपुर व्हाया जबलपुर सेंट्रल स्पेशल ट्रेन दिसम्बर तक चलेगी, समय सारिणी में भी बदलाव

प्रेषित समय :15:24:07 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. रेल प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा हेतु स्पेशल ट्रेनों के संचालन के निरंतर प्रयास किए जा रहे हैं. इसी क्रम में गाड़ी संख्या 04151/04152 कानपूर सेंट्रल-लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कानपुर सेंट्रल सुपरफास्ट साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन के संचालन को यात्रियों की बढ़ती मांग के मद्देनजर विस्तारित एवं संचालन समय में आंशिक संशोधन करने का निर्णय लिया गया है. साथ ही अब यह स्पेशल ट्रेन उत्तर मध्य रेल पर आंशिक संचालन समय संशोधन के साथ चलेगी. इस स्पेशल ट्रेन के विस्तार से पश्चिम मध्य रेल के सतना, कटनी, जबलपुर एवं इटारसी के स्टेशनों के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा.

गाड़ी संख्या 04151 कानपुर सेंट्रल-एलटीटी साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शुक्रवार को कानपुर सेंट्रल स्टेशन से 04 जुलाई 2025 से 26 दिसंबर 2025 तक 26 फेरों के लिए चलती रहेगी. इसी प्रकार गाड़ी संख्या 04152 एलटीटी-कानपुर सेंट्रल साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन प्रत्येक शनिवार को एलटीटी स्टेशन से 05 जुलाई 2025 से 27 दिसंबर 2025 तक 26 फेरों के लिए किया जा रहा है.

 यह गाड़ी दोनों दिशाओं में फतेहपुर, सिराथू, भरवारी, प्रयागराज जंक्शन, सतना, कटनी, जबलपुर, इटारसी एवं भुसावल पर ठहराव लेती है. उपर्युक्त स्पेशल ट्रेन के समय एवं ठहराव की विस्तृत जानकारी के लिए, कृपया www.enquiry.indianrail.gov.in पर जाएँ या NTES ऐप डाउनलोड करें.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-