MP: जबलपुर में लग्जरी कार से शराब की तस्करी, युवक गिरफ्तार, 17 पेटी अंग्रेजी शराब जब्त

MP: जबलपुर में लग्जरी कार से शराब की तस्करी, युवक गिरफ्तार

प्रेषित समय :19:08:07 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में पुलिस ने लग्जरी कार से शराब की तस्करी कर रहे युवक सुनील कुशवाहा को बरेला के ग्राम परतला हनुमान मंदिर के पास से पकड़ा है. पुलिस ने कार की तलाश लेते हुए 17 पेटी में भरे 790 पॉव अंग्रेजी शराब बरामद की है.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार शांति नगर दमोहनाका निवासी सुनील कुशवाहा उम्र 40 वर्ष लम्बे समय से अवैध रुप से शराब का अवैध कारोबार कर रहा है. गिरोह बनाकर शराब का अवैध कारोबार करने वाला सुनील सफेद रंग की बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 जेडएन 9102 में 17 पेटी अंग्रेजी शराब भरकर जबलपुर के लिए रवाना हुआ. जब वह बरेला के ग्राम परतला हनुमान मंदिर के सामने से गुजर रहा था.

इस दौरान पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रोक लिया. कार सवार सुनील कुशवाहा को पकड़कर तलाशी गई तो कार के अंदर से  2 पेटी में मेकडावल रम के 88 पाव, 2 पेटी में मेकडावल विस्की के 78 पाव , 11 पेटी मे जीनियस थ्री एक्स रम के 528 पाव, 2 पेटी में जीनियस डीलक्स विस्की के 96 पाव, रखे मिले.  पुलिस ने सुनील के कब्जे से 790 पॉव अंग्रेजी शराब जब्त करते हुए आरोपी के खिलाफ धारा 34(2) आबकारी एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज कर लिया. आरोपी को पकडऩे में एसआई श्यामलाल सिंह, आरक्षक रामकुमार ठाकुर, अविनाश सिंह की सराहनीय भूमिका रही.

गांजा की खेप लेकर ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन से बाहर आए युवक-युवती गिरफ्तार-

ग्वारीघाट रेलवे स्टेशन से बाहर आए युवक आशीष वंशकार उम्र 26 वर्ष निवसी नर्मदा नगर ग्वारीघाट व सिद्धी गर्ग 19 वर्ष निवासी ग्राम कंदराखेड़ा थाना पनागर वर्तमान पता अधारताल पेट्रोल पम्प के पास अधारताल को पुलिस ने घेराबंदी कर पकड़ लिया. जिनके पास रखे पिठ्ठू बैग की तलाशी ली गई तो 6 किलो 444 ग्राम गांजा मिला है. पुलिस ने गांजा के पैकेट बरामद करते हुए युवक व युवती को गिरफ्तार कर धारा 8, 20 एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई की है. 
 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-