जबलपुर: रेलवे का पुल नं. 2 हाइट गेज बदलने के कार्य के चलते बंद रहेगा, इस मार्ग पर सड़क यातायात बंद

जबलपुर: रेलवे का पुल नं. 2 हाइट गेज बदलने के कार्य के चलते बंद रहेगा, इस मार्ग पर सड़क यातायात बंद

प्रेषित समय :19:13:56 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेल, जबलपुर मंडल के सहायक मंडल इंजीनियर जबलपुर उपमंडल के कार्यक्षेत्र के अंतर्गत जबलपुर शहर में स्थित पुल नंबर 2 के अप साइड का दुसरा हाइट गेज रोड ट्रैफिक से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसे अस्थायी रूप से लगाकर रोड यातायात चालू किया गया था, अब इसे स्थाई बनाया जाना प्रस्तावित है, जो वर्तमान हाइट गेज से 7.50 मीटर दूर कैरव्स के तरफ शिफ्ट करना पड़ेगा, जिसकी वर्तमान ब्रिज से दूरी 20.50 मीटर रहेगी. इसके चलते दिनांक 29.06.2025 को प्रात: 10.00 से रात्रि 23.00 बजे तक पुल न 02 से सड़क यातायात बंद रहेगा.

रेल प्रशासन ने वाहन चालकों से अनुरोध किया है कि इस दौरान आने-जाने वाले की वैकल्पिक व्यवस्था अंडरपास पुल नंबर एक एवं पुल नंबर 3 से आवागमन किया जा सकता है. जिससे कार्य सुचारू रूप से किया जा सके, ताकि यथाशीघ्र सुरक्षित रोड यातायात बहाल किया जा सके.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-