बिहार: ट्रेन में नई नवेली दुल्हन ने पति से कहा, वॉशरूम जा रही हूं, फिर अचानक हो गई गायब

बिहार: ट्रेन में नई नवेली दुल्हन ने पति से कहा, वॉशरूम जा रही हूं, फिर अचानक हो गई गायब

प्रेषित समय :16:44:35 PM / Sun, Jun 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पटना. बिहार के बेगूसराय के तेघड़ा से दरभंगा आ रही महिला ट्रेन से अचानक लापता हो गई. महिला के पति सुमित कुमार ने रेल थाना लहेरियासराय में आवेदन देकर बताया कि 28 जून 2025 को वह अपनी पत्नी आंचल कुमारी के साथ तेघड़ा स्टेशन से हावड़ा-जयनगर ट्रेन में सवार हुए थे. समस्तीपुर स्टेशन के पास पत्नी ने वॉशरूम जाने की बात कही. इसके बाद वह लौटकर नहीं आई.

सुमित ने बताया कि कुछ देर के लिए उसकी आंख लग गई थी. जब नींद खुली तो पत्नी को ढूंढा, लेकिन वह नहीं मिली. बाथरूम के पास भी गया, वहां भी वह नहीं थी. पूरी बोगी में खोजा, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला. तब तक ट्रेन लहेरियासराय पहुंच चुकी थी. स्टेशन पर उतरकर भी खोजबीन की, लेकिन पत्नी का कुछ पता नहीं चला,

सुमित ने बताया कि उसने पत्नी के मोबाइल पर कॉल भी किया गया. लेकिन मोबाइल बंद मिला. मोबाइल नंबर भी पुलिस को दिया गया है. सुमित ने बताया कि 18 मई 2025 को दोनों की शादी हुई थी. शादी बेगूसराय जिले में हुई थी. दोनों पिछले डेढ़ महीने से साथ रह रहे थे. किसी प्रेम प्रसंग की भी जानकारी नहीं है. सुमित ने बताया कि उसने थाना में आवेदन दिया है, लेकिन अब तक कोई जानकारी नहीं मिली है.

पिता को देखने जा रही थी महिला

लापता महिला की मां प्रभा देवी ने बताया कि बेटी अपने पति के साथ लहेरियासराय आ रही थी. उनके पिता का हार्ट का ऑपरेशन हुआ था. उनसे मिलने और उनका हालचाल जानने आ रही थी. समस्तीपुर के पास बाथरूम जाने की बात कहकर वह पति से अलग हुई. काफी देर तक नहीं लौटी तो दामाद ने बाथरूम के पास जाकर देखा. पहले बाथरूम बंद था. फिर कुछ देर बाद खुला मिला. पूरी बोगी में खोजा, लेकिन वह नहीं मिली. उन्हें लगा कि शायद किसी दूसरी बोगी में चली गई हो. लेकिन लहेरियासराय स्टेशन पर भी नहीं मिली तो चिंता बढ़ गई.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-