MP: जबलपुर में टायर चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार, सड़क किनारे खड़ी कार से चोरी करते रहे टायर

MP: जबलपुर में टायर चोर गिरोह के 4 सदस्य गिरफ्तार

प्रेषित समय :14:31:07 PM / Sun, Jun 29th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में सड़क किनारे खड़ी कार से टायर चोरी करने वाले गिरोह के चार सदस्यों को गोहलपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चुराए हुए 20 टायर, एलआय व्हील, घटना में प्रयुक्त एक बलेनो कार, टूलकिट कीमती 12 लाख रूपए की जब्त की है. पुलिस अब आरोपियों से चोरी के अन्य मामलों में पूछताछ कर रही है.

पुलिस गिरफ्त में आरोपी-  .
-मन्नत उर्फ अनी पिता अजय श्रीवास्तव उम्र 18 वर्ष निवासी शांता माता मंदिर के पास थाना आधारताल
-संस्कार पिता मेघराज सिंह पटेल उम्र 21 वर्ष निवासी एलएनशिटी कालेज के पास थाना भेडाघाट
-कुनाल पिता शरद पटेल उम्र 22 वर्ष निवासी चंडीधाम मंदिर के पास सुराही बिल्डिंग थाना आधारताल
-प्रिंस पिता स्वर्गीय श्रीकांत श्रीवास उम्र 19 वर्ष निवासी बहोरीबंद पुरानी बाजार पानी टंकी के पास बहोरीबंद जिला कटनी हाल उखरी थाना लार्डगंज

पुलिस ने किया 9 घटनाओं का खुलासा-
घटना क्रमांक 1- थाना गोहलपुर में 27/6/25 को निशांत आहूजा उम्र 34 वर्ष निवासी गुरूकुल स्कूल के सामने शांतिनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 14/6/25 की रात लगभग 11.30 बजे से दिनांक 15/6/25 की सुबह लगभग 7.30 बजे के बीच कोई उसकी होण्डा सिटी कार क्रमांक एमपी 09 सीएफ 2287 के पीछे तरफ के दोनों टायर एव आगे ड्रायवर तरफ का टायर एवं काले रंग का एलायव्हील सहित चोर चोरी कर ले गया है.

घटना क्रमांक 2-थाना गोहलपुर में  27/6/25 की रात्रि अखिल अग्रवाल उम्र 47 वर्ष निवासी गली नम्बर 15 शांतिनगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  16/5/25 की रात लगभग 3 से सुबह 7.30 बजे के बीच उसकी कार के दाहने तरफ के आगे पीछे के 2 टायर एवं एलायमेंट सहित  कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.  

घटना क्रमांक 3- थाना गोहलपुर में 27/6/25 की रात्रि श्रीमती तनवी नोतनानी उम्र 33 वर्ष निवासी शांतिनगर गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि 25/6/25 की रात लगभग 2 बजे से सुबह लगभग 10 बजे के बीच कार के वायें तरफ के आगे पीछे के 2 टायर एव एलायमेंट सहित कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया है.

घटना क्रमांक 4-थाना गोहलपुर में 26/6/25 की रात्रि कुलदीप बागड़ी उम्र 38 वर्ष निवासी तलैया खटीक मोहल्ला हनुमानताल ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि बलेनो कार क्रमांक एमपी 20 सीके 0166 के 15/6/25 की रात लगभग 11.30 बजे से  16/6/25 को सुबह लगभग 7.30 बजे के बीच  साईड का दाहिना टायर एवं पीछे साईड का वायें तरफ का टायर एवं काले रंग की एलायमेंट कोई अज्ञात चोर  चोरी कर ले गया है.

घटना क्रमांक 5-थाना गोहलपुर में 26/6/25 को रात्रि में आदित्य प्रसाद पाण्डे उम्र 37 वर्ष निवासी शांतिनगर गुरूकुल स्कूल के सामने गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि   कार क्रमांक एमपी 20 जेड यू 1790 को   घर के बाहर खड़ी की  24/6/25 को रात लगभग 8 बजे  से 25/6/25 को सुबह लगभग 6 बजे के बीच कोई अज्ञात  चोर उसकी कार के 4 चके चोरी कर ले गया है.
घटना क्रमांक 6-थाना गोहलपुर में 26/6/25 की देर रात्रि शशिधर साहू उम्र 54 वर्ष निवासी शंातिनगर दमोहनाका गोहलपुर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि उसकी ग्रेड बिटारा कार क्रमांक एमपी 20 जेड बी 7487 घर के बाहर खड़ी थी 25/6/25 की रात लगभग 2.55 बजे  से सुबह लगभग 7.30 बजे के बीच कार मे पीछे साईड का दाहिना टायर एव एलायमेंट  कोई अज्ञात चोर  चोरी कर ले गया है.

घटना क्रमांक 7-थाना संजीवनी नगर में 26/6/25 की   सुनील साहू उम्र 46 वर्ष निवासी चंदन कालोनी संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि घर के सामने खड़ी शिफ्ट डिजायर मारूती कार क्रमांक एमपी 09 सी व्ही 8407 से 25/6/25 को रात लगभग 10.30 बजे से 26/6/25 के  सुबह लगभग 6.30 बजे के बीच कोई अज्ञात चोर उसकी कार के चारों टायर एलआईव्हील सहित  चोर चोरी कर ले गया है.

घटना क्रमांक 8- थाना संजीवनी नगर मे  27/6/25 की रात्रि शैलेश जैन उम्र 48 वर्ष निवासी एमआईजी 575 कम्यूनिटी हल के पास धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  कम्यूनिटी हल के पास धनवंतरीनगर के पास खडी उसकी कार ग्रेन्ड विटारा वाहन क्र एमपी 20 जेड एम 9995 से   25/26/06/2025 की दरम्यिानी रात में   कोई अज्ञात चोर 1 टायर चोरी कर ले गया है.

घटना क्रमांक 9-थाना संजीवनी नगर में 27/6/25 को मोहित मिश्रा उम्र 41 वर्ष निवासी लालबाबा मंदिर रोड धनवंतरीनगर थाना संजीवनीनगर ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि  मारूति एस क्रास ब्लू कलर वाहन एमपी 20 सीजे 6539  से  25/26/06/2025 की दरम्यिानी रात में   कोई अज्ञात चोर 1 टायर चोरी कर ले गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-