नई दिल्ली. रेलकर्मियों के लिए अच्छी खबर है. अब वरिष्ठता के आधार पर पदोन्नति भी ह्यूमन रिर्सोस मैनेजमेंट सिस्टम (एचआरएमएस) पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन होगी. संबंधित विभाग पहले से ही वरीयता सूची तैयार करेगा और उसे पोर्टल पर अपलोड कर देगा.
इससे पदोन्नति प्रक्रिया में पारदर्शिता बढ़ेगी और कोई भी अधिकारी जान-बूझकर पदोन्नति प्रक्रिया को लटका नहीं पाएगा. एक जुलाई 2025 से यह व्यवस्था लागू हो जाएगी.
रेलवे बोर्ड ने सभी रेलवे जोन को दिए दिशा-निर्देश
रेलवे बोर्ड के डायरेक्टर पे कमीशन एंड एचआरएमएस जया कुमार ने इस संबंध में सभी क्षेत्रीय रेलवे जोन को दिशा-निर्देश दिए हैं. ऑनलाइन प्रक्रिया से वरीयता एवं रोस्टर पारदर्शी होंगे. अभी विभागीय उदासीनता के कारण कर्मचारियों को पदोन्नति के लिए लंबा इंतजार करना पड़ता था. सभी प्रक्रिया मैनुअल होती थी और फाइलें विभागों में ही लटक जाती थी. इससे रेलकर्मियों का आर्थिक नुकसान होता था, अब इस प्रक्रिया से विलंब पर अंकुश लगेगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




