अनिल मिश्र/पटना
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, मोहम्मद शमीम आलम, मुन्ना मांझी, मनोज प्रजापति, सुबोध पाल,शिव कुमार चौरसिया आदि ने देश के सजग, साहसी, संघर्षशील, लोकप्रिय, जनप्रिय नेता राहुल गांधी का लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष का एक साल के कार्यकाल को यादगार एवं बेमिसाल बताते हुए कहा कि इस एक साल के कार्यकाल में इन्होंने 18 प्रेस कांफ्रेंस, 60 जनसभाएं, 35 आधिकारिक कार्यक्रम, 16 संसदीय भाषण तथा 115 जनसंवाद कार्यक्रम कर देश के 140 करोड़ जनमानस की आवाज बनने का काम किया.
इन सभी नेताओं ने कहा कि नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी जनवरी 2025 से जुन 2025 तक बिहार में पांच बार दौरा कर यहां के छात्र, नवजवान,किसान, मजदूर, महिलाओं, पिछड़ा, अति पिछड़ा, अनुसूचित जाति, जनजाति, अल्पसंख्यक ,गरीब स्वर्ण सहित सभी जाति, वर्गों के लोगों से रूबरू हो कर उनके समस्याओं के समाधान एवं उसके लिए संसद से सड़क तक लगातार संघर्ष करने की भी घोषणा कर बिहार के कॉंग्रेसजनों से इनके साथ कदम से कदम मिलाकर दिन -रात काम करने हेतु प्रेरित भी किया.इन सभी नेताओं ने कहा कि राहुल गांधी बिहार की राजधानी पटना में छात्रों के साथ बी पी एस सी पेपर लीक के खिलाफ महीनों से चल रहे धरना-प्रदर्शन में शामिल होने , दरभंगा में अनुसूचित जाति, जनजाति के छात्रों से सीधा संवाद के साथ-साथ राजगीर में अति पिछड़ा वर्ग तथा गया में गरीब, मध्यमवर्गीय परिवार के महिलाओं से सीधा संवाद कर यह संदेश देने का काम किया है कि राहुल गांधी नेता प्रतिपक्ष के रूप में देश के एक, एक व्यक्ति का आवाज है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-