पलपल संवाददाता, जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित उजरौड़ गांव पाटन में रहने वाले शिवकुमार ने जहर खाकर कार दौड़ा दी। कार गुरु पिपरिया पाटन के पास अनियंत्रित होकर खेत में पलट गई। राह चलते लोगों सहित आसपास के लोग पहुंच गए, देखा तो शिवकुमार कार में बेहोशी की हालत में पड़े है, जिन्हे उठाकर अस्पताल पहुंचाया। चर्चा है कि शिवकुमार पर चार करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम उजरौड़ पाटन निवासी शिवकुमार पटेल पेट्रोल पम्प का संचालन करते हैं। शिवकुमार 4 करोड़ रुपए से अधिक का कर्ज होने के कारण परेशान रहे। आज सुबह उन्होने जहरीली वस्तु का सेवन किया और कार लेकर पाटन की ओर निकल गए। जैसे ही जहरीली वस्तु का असर हुआ तो कार अनियंत्रित हो गई, गुरु पिपरिया पहुंचते-पहुंचते शिव कुमार सम्हल नहीं पाए और कार खेत में जाकर पलट गई। कार को पलटते देख स्थानीय लोगों सहित आसपास के लोगों में चीख पुकार व अफरातफरी मच गई। कुछ लोगों ने शिव कुमार को पहचान लिया, वे कार में बेहोशी की हालत में ड्राइविंग सीट पर पड़े रहे। परिजनों को खबर देते हुए शिवकुमार को पाटन के शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर शिव कुमार की हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद जबलपुर रेफर कर दिया गया। जबलपुर के निजी अस्पताल में हालत को देखते हुए भरती कर लिया गया है। चर्चाओं के दौरान यह बात भी सामने आई है कि कर्ज के चलते कुछ दिनों से घर से भी ज्यादा नहीं निकल रहे थे। यहां तक कि किसी से ज्यादा बातचीत भी नहीं करते थे।
पाटन में 25 साल पहले खोला था पेट्रोल पम्प-
खबर है कि शिवकुमार पटेल ने करीब 25 साल पहले पाटन में ही पेट्रोल पम्प खोला था, इसके बाद तो पाटन रोड पर कई पेट्रोल पम्प खुल गएथे। जिसके चलते उनके कारोबार पर भी असर पड़ा है।
कुछ दिन पहले ही जमीन बेची है-
चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि शिवकुमार पटेल की गांव में काफी जमीन है। उन्होने कुछ दिन पहले जमीन का थोड़ा सा हिस्सा बेचा है। जमीन बेचकर आया रुपया कहां गया, किसे दिया है। यह बात भी चर्चा का विषय बनी हुई है। वहीं दूसरी ओर पुलिस शिवकुमार के होश में आने का इंतजार कर रही है।
MP : जबलपुर में पेट्रोल पम्प संचालक ने जहर खाकर दौड़ाई कार, खेत में जाकर पलटी, बेहोशी की हालत में मिले, करोड़ों रुपए का है कर्ज
प्रेषित समय :18:24:38 PM / Tue, Jul 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर





