अहमदाबाद. बिहार व गुजरात में अब आम आदमी पार्टी अकेले ही चुनाव लड़ेगी. उक्ताशय की बात पार्टी संयोजक अरविंद केजरीवाल ने आज अहमदाबाद में कही. इंडिया गठबंधन सिर्फ लोकसभा चुनाव के लिए था. अब हमारा किसी से कोई गठबंधन नहीं है.
केजरीवाल गुजरात के दो दिन के दौरे पर अहमदाबाद पहुंचे. यहां उन्होंने पार्टी के सदस्यता अभियान की शुरुआत की. केजरीवाल ने कहा कि गुजरात के विसावदर उपचुनाव में हमने कांग्रेस से अलग लड़कर तीन गुना ज्यादा वोटों से जीत दर्ज की है. उन्होंने कहा कि यह जनता का सीधा संदेश है कि अब विकल्प आम आदमी पार्टी है. आगे गुजरात में चुनाव लड़ेंगे और जीतेंगे. दिल्ली में हार पर कहा कि ऊपर-नीचे होता रहेगा. पंजाब में हमारी सरकार दोबारा बनेगी. उन्होने कहा कि भाजपा की सरकार ने गुजरात को बर्बाद कर दिया है. सूरत सहित कई शहर पानी में डूबे हुए हैं. किसान, युवा व व्यापारी सहित हर वर्ग परेशान हैं.
इसके बाद भी भाजपा गुजरात में जीतती आ रही है. क्योंकि लोगों के पास विकल्प नहीं था. अब आम आदमी पार्टी आ गई है. आम आदमी पार्टी को लोग एक विकल्प के रूप में देख रहे हैं. विसावदर में जिस तरह से लोगों ने वोट दिया. ये माहौल, ये गुस्सा पूरे गुजरात के लोगों के अंदर है. मैंने कई जगह लोगों से बात की. लोगों में इसी तरह का गुस्सा है. यही गुस्सा विसावदर में देखने को मिला. भाजपा ने कांग्रेस को भेजा था कि इनके वोट काटो. कांग्रेस ने ठीक से काम नहीं किया. भाजपा से कांग्रेस वालों को खूब डांट पड़ी. इंडिया गठबंधन को लेकर पूछे गए सवाल के जवाब में केजरीवाल ने कहा कि वह अलायंस लोकसभा के लिए था. अब हमारी तरफ से कुछ नहीं है.
मुझे सिर्फ दो साल दीजिए-
पार्टी की सदस्यता के लिए केजरीवाल ने 9512040404 नंबर जारी कर कहा कि इस पर मिस्ड कॉल देकर आम आदमी पार्टी से जुडि़ए. उन्होंने आगे कहा कि विसावदर उपचुनाव में जनता ने हम पर भरोसा किया है. अगर गुजरात का विकास करना है तो युवाओं को हमारे साथ जुडऩा चाहिए.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-