MP: जबलपुर में ट्रक-मिनी ट्रक में भीषण भिंड़त, मंडला रोड पर हादसा, दो की मौत, चार गंभीर

MP: जबलपुर में ट्रक-मिनी ट्रक में भीषण भिंड़त, मंडला रोड पर हादसा, दो की मौत, चार गंभीर

प्रेषित समय :18:31:24 PM / Thu, Jul 3rd, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित गौर पीली बिल्डिंग के सामने आज दोपहर के वक्त ट्रक व मिनीट्रक में आमने सामने से भिंड़त हो गई. दोनों में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. वहीं वाहनों में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. चार के शरीर पर गंभीर चोटें आई है, जिन्हे उपचार के लिए मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चारों की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.

पुलिस के अनुसार मंडला से नागपुर जाने के लिए निकला ट्रक आज दोपहर जब गौर क्षेत्र पीली बिल्डिंग के सामने से गुजर था, इस दौरान सामने से मिनीट्रक आ गया. दोनों वाहनों में हुई आमने सामने से हुई भिंड़त में मिनीट्रक में सवार दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. वहीं चार लोग उछलकर सामने की ओर गिरे. दुर्घटना के बाद ट्रक आगे एक डिवाइडर से टकरा गया था. दुर्घटना होते देख राह चलते लोगों में चीख पुकार मच गई. यहां तक कि आसपास के लोग मौके पर पहुंच गए.

खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने स्थानीय लोगों ने मिनीट्रक में फं से दोनों लोगों को बाहर निकाला, जिनकी उस वक्त मौत हो चुकी थी. वहीं सड़क पर पड़े चारों लोग को उठाकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर चारों की हालत चिंताजनक बनी हुई है. घटना को लेकर गौर चौकी प्रभारी टेकचंद शर्मा का कहना है कि मृतकों की शिनाख्ती के प्रयास किए जा रहे है. घटना के बाद इस रोड पर जाम के हालात निर्मित हो गए थे, पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को के्रन की मदद से हटवाया, इसके बाद यातायात शुरु हो सका. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-