पलपल संवाददाता, जबलपुर/भोपाल। एमपी में इस बार भले ही मानसून एक दिन लेट 16 जून को आया है, इसके बाद भी बारिश जमकर हुई है। जून माह में कोटे से 40 प्रतिशत से ज्यादा पानी गिर गया है। ग्वालियर व चम्बल संभाग तो तरबतर हो गए। ऐसी उम्मीद जताई जा रही है कि जुलाई माह में पूरे मानसून की एक तिहाई 12 से 14 इंच बारिश का ट्रेंड है। बड़ें शहरों की बात की जाए तो जबलपुर ही एक ऐसा है जहां पर सबसे ज्यादा 17 इंच से ज्यादा बारिश होती है।
मौसम विशेषज्ञों की माने तो इस बार जून में कोटे से ज्यादा पानी गिरा है। ऐसी ही बारिश जुलाई में भी होने के आसार है। अगले 4 दिन पूरे प्रदेश में तेज बारिश का दौर रहेगा। जिससे जुलाई में भी कोटे से ज्यादा बारिश हो सकती है। प्रदेश में जून की सामान्य बारिश 5 इंच है। इसके मुकाबले 7 इंच पानी गिर गया। शिवपुरी, श्योपुर, झाबुआ, गुना, अशोकनगर, अलीराजपुर, मंडला, निवाड़ी, टीकमगढ़ ऐसे जिले हैं, जहां 10 इंच से ज्यादा बारिश हो गई। इनमें अलीराजपुर में सबसे ज्यादा 14 इंच पानी गिर गया। 5 से 10 इंच बरसात वाले शहरों में सीहोर, राजगढ़, रायसेन, धार, बड़वानी, खंडवा, खरगोन, जबलपुर, कटनी, छिंदवाड़ा, सिवनी, डिंडौरी, ग्वालियर, सागर, दमोह, पन्ना, छतरपुर, रतलाम, मंदसौर, नीमच, मुरैना, रीवा, सिंगरौली, सीधी, सतना, हरदा, शहडोल व उमरिया शामिल हैं। सबसे कम बारिश वाले जिलों में भोपाल, विदिशा, इंदौर, बुरहानपुर, नरसिंहपुर, बालाघाट, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, भिंड शामिल हैं। प्रदेश की सामान्य बारिश 37.3 इंच है। जबलपुर, भोपाल, इंदौर व ग्वालियर जिले की सामान्य बारिश 38 से 39 इंच तक है। पिछले साल प्रदेश में 44 इंच से ज्यादा पानी गिरा था।
जुलाई में जबलपुर में 16 दिन तो भोपाल में 15 दिन बारिश होती है-
जुलाई माह की बात की जाए तो जबलपुर में 16 दिन पानी गिरता है तो भोपाल में 15 दिन बारिश होती है। इसी तरह इंदौर में 13 दिन पानी बरसता है। सबसे ज्यादा जबलपुर में 16 दिन बारिश होती है। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि जून व जुलाई में 20 से 22 इंच तक बारिश होती है। इसके बाद का कोटा अगस्त व सितंबर में पूरा हो जाता है। इस बार मौसम विभाग ने प्रदेश में सामान्य से ज्यादा बारिश होने का अनुमान जताया है।
जबलपुर में जुलाई में हो चुकी है 45 इंच बारिश-
चारों बड़े शहरों में जबलपुर ही एक ऐसा है, जहां सबसे ज्यादा बारिश होती है। वर्ष 1930 में करीब 45 इंच बारिश हुई थी। जबकि 30 जुलाई 1915 को 24 घंटे की सर्वाधिक 13.5 इंच बारिश हुई थी। 2013 व 2016 में सबसे ज्यादा बारिश दर्ज की गई थी। जबलपुर में जुलाई की सामान्य बारिश 17 इंच है। महीने में 15 से 16 दिन पानी बरसता है। जुलाई में अच्छी बारिश की उम्मीद है।
MP में इस माह 15 इंच बारिश के आसार, जबलपुर, भोपाल, इंदौर, उज्जैन में 15 दिन बरसात,
प्रेषित समय :18:03:05 PM / Tue, Jul 1st, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर