जयपुर. राजस्थान की राजधानी शास्त्री नगर इलाके से एक रूह कंपा देने वाली चोरी की घटना सामने आई है, जिसने न सिर्फ आम लोगों बल्कि प्रशासन तक को चौंका दिया है. यह चोरी न किसी बैंक की है, न किसी गहनों की, बल्कि कब्रिस्तान में दफन महिलाओं के कफन की हो रही है. नहारी का नाका कब्रिस्तान में पिछले कुछ दिनों से महिलाओं की कब्रों से कफन रहस्यमयी तरीके से गायब हो रहे हैं, जिससे इलाके में डर और गुस्से का माहौल है.
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि ये चोरी सिर्फ महिलाओं की कब्रों से हो रही है, पुरुषों की कब्रों के साथ ऐसी कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है. स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने इस पर गहरी नाराजगी जाहिर करते हुए शास्त्री नगर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है. लोगों का आरोप है कि यह सब काले जादू (तंत्र-मंत्र) के लिए किया जा रहा है, जिसमें महिलाओं के कफन का उपयोग होता है.
सिंदूर, नींबू और राख बरामद
लोगों ने बताया कि कब्रों को खोदकर उनके ऊपर से कफन चुरा लिया जाता है. कई बार कब्रों के पास सिंदूर, नींबू और राख जैसी तंत्र विद्या से जुड़ी चीजें भी पाई गई हैं, जिससे शक और गहराता जा रहा है कि इसके पीछे कोई तांत्रिक गिरोह काम कर रहा है.
सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाले
मामले को गंभीरता से लेते हुए एडिशनल डीसीपी बजरंग सिंह शेखावत ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की. कब्रों से छेड़छाड़ की पुष्टि होने के बाद धारा 301 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस ने कब्रिस्तान के आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली, जिनमें कुछ संदिग्धों की हलचल कैद हुई है. पुलिस का दावा है कि जल्द ही इस रहस्यमयी चोरी से पर्दा उठा लिया जाएगा.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




