राजस्थान : एसीबी ने अपने ही अधिकारी के यहां मारा छापा, घर में मिनी बार, मिलीं 40 लाख रुपयों की गड्डियां

राजस्थान :  एसीबी ने अपने ही अधिकारी के यहां मारा छापा, घर में मिनी बार, मिलीं 40 लाख रुपयों की गड्डियां

प्रेषित समय :13:15:49 PM / Sat, Jun 28th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

जयपुर. राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने एक बड़ी कार्रवाई की. एसीबी ने किसी और को नहीं बल्कि अपने ही विभाग के एक सीनियर अधिकारी एडिशनल एसपी जगराम मीणा पर सख्त एक्शन लेते हुए उन्हें हिरासत में ले लिया. जगराम मीणा की कार से करीब 9.5 लाख रुपए बरामद किए गए, जिसके बाद उनके आवास पर छापेमारी भी की गई. 

छापेमारी के दौरान उनके घर से करीब 40 लाख रुपए नकद मिलने की सूचना है, जिसके बाद उन्हें जब्त कर लिया गया. जगराम मीणा की मौजूदगी में कार की तलाशी ली गई. एक सीनियर अधिकारी की गाड़ी से इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने के बाद कई तरह के सवाल उठ रहे हैं.

एजेंसी एंटी करप्शन ब्यूरो पर भी सावल उठ रही है. इसके आलावा जगराम मीणा महंगी शराब के शौकीन थे और उनके घर पर एक मिनी बार भी पाया गया, जिससे उनके शौक और जीवनशैली का भी खुलासा हुआ है. अब एंटी करप्शन ब्यूरो इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और उनकी संपत्तियों का ब्योरा इक_ा करने के लिए कई टीमें अलग-अलग स्थानों पर पड़ताल कर रही हैं. इस मामले में एंटी करप्शन ब्यूरो की कार्रवाई जारी है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक, जगराम मीणा पर पुलिस और अन्य सरकारी विभागों से वसूली करने, तथा लोगों को फर्जी मामलों में फंसाने की धमकी देकर उगाही करने के गंभीर आरोप हैं.

हो सकता है बड़ा एक्शन

करीब एक महीने पहले एसीबी ने अपने ही विभाग के एक अन्य एडिशनल एसपी को भ्रष्टाचार के मामले में गिरफ्तार किया था. लगातार हो रही इन कार्रवाईयों से साफ है कि राजस्थान में भ्रष्ट अधिकारियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जा रहे हैं. जगराम मीणा के खिलाफ कोई ठोस कदम उठाया जा सकता है. फिलहाल इस पूरे मामले पर जांच की जा रही है. इससे यह भी पता चलता है कि भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं, जब वही अधिकारी जिनपर भ्रष्टाचार को रोकने की जिम्मेदारी हो और वो खुद इसमें लिप्त पाए जाएं.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-