इंडिगो फ्लाइट हवा में खाया आया झटका, इंदौर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यह था कारण

इंडिगो फ्लाइट हवा में खाया आया झटका, इंदौर में कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग, यह था कारण

प्रेषित समय :12:46:01 PM / Tue, Jul 8th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

इंदौर. इंदौर से रायपुर जा रही इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट में मंगलवार सुबह उस समय हड़कंप मच गया, जब उड़ान भरने के लगभग आधे घंटे बाद ही विमान की आपातकालीन लैंडिंग करानी पड़ी. फ्लाइट में तकनीकी गड़बड़ी के संकेत मिलने के बाद पायलट ने विमान को वापस इंदौर के देवी अहिल्या बाई होल्कर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर सुरक्षित उतार लिया. विमान में सवार सभी यात्री सुरक्षित हैं.

जानकारी के अनुसार, इंडिगो की उड़ान संख्या 6ई 7295 ने अपने निर्धारित समय सुबह 6:35 बजे रायपुर के लिए टेक-ऑफ किया था. यात्रियों ने बताया कि उड़ान भरने के करीब 30 मिनट बाद ही उन्हें विमान में एक तेज झटका महसूस हुआ. इसके कुछ ही मिनटों बाद पायलट ने घोषणा की कि कुछ तकनीकी कारणों से विमान को वापस इंदौर ले जाया जा रहा है. विमान सुबह 7:15 बजे सफलतापूर्वक एयरपोर्ट पर लैंड हो गया.

इंदौर एयरपोर्ट के टर्मिनल मैनेजर ने बताया कि पायलट को उड़ान के दौरान एक फॉल्स अलार्म मिला था. हालांकि यह एक झूठा तकनीकी संकेत था, लेकिन सुरक्षा प्रोटोकॉल के तहत ऐसे किसी भी संकेत को गंभीरता से लिया जाता है. इसी के चलते पायलट ने कोई जोखिम न उठाते हुए विमान को वापस मोडऩे का फैसला किया, जो कि एक सराहनीय कदम है.

लैंडिंग के बाद सभी यात्रियों को सुरक्षित विमान से उतारा गया. बाद में, तकनीकी जांच और सुरक्षा कारणों का हवाला देते हुए इंडिगो ने इस उड़ान को रद्द कर दिया. एयरलाइंस ने प्रभावित यात्रियों को टिकट का पूरा पैसा वापस लेने या अगली उपलब्ध उड़ान में अपनी बुकिंग को रीशेड्यूल कराने का विकल्प दिया है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-