बिहार में विपक्षी दलों का चक्का जाम, कई एनएच सहित सड़क जाम, कई जिलों में रेल सेवा भी बाधित

बिहार में विपक्षी दलों का चक्का जाम, कई एनएच सहित सड़क जाम, कई जिलों में रेल सेवा भी बाधित

प्रेषित समय :19:18:51 PM / Wed, Jul 9th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/पटना 

भारत सरकार के चुनाव आयोग के खिलाफ इंडिया गठबंधन की ओर से बुलाए गए बंद में कांग्रेस, राजद, वामदल, वीआईपी समेत सभी सातों विपक्षी दलों के कार्यकर्ता सड़क और रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन करते दिखें. आज पटना में राहुल गांधी भी इस प्रदर्शन में शामिल हुए.आज सुबह छह बजे से सड़कों पर उतरे इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने करीब तीन बजे तक प्रदर्शन किया. इस दौरान बिहार के करीब दस से अधिक नेशनल हाईवे को जाम रखा गया. पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु को बंद कर दिया गया.

इससे लोगों काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. कई जिलों में लोगों का जाम का सामना करना पड़ा. बिहार प्रदेश के मुजफ्फरपुर में दरभंगा, मधुबनी, सुपौल, जहानाबाद, पटना, मुंगेर समेत कई जगहों पर ट्रेन रोकी गई. दरभंगा में नमो भारत और मुजफ्फरपुर में वंदे भारत ट्रेन को रोककर प्रदर्शन किया गया. वहीं राजधानी पटना में पप्पू यादव ने राहुल गांधी से मिलने की कोशिश की लेकिन दोनों की मुलाकात की तस्वीर कैमरे में कैद नहीं हो पाई. हालांकि, पप्पू यादव अपने समर्थकों के साथ प्रदर्शन में शामिल हुए और चुनाव आयोग का विरोध किया. पटना में मार्च के दौरान विपक्षी दलों ने चुनाव आयोग और सत्तारूढ़ दलों के खिलाफ जोरदार हमला बोला.

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए आरोप लगाया कि बिहार में भी महाराष्ट्र की तरह चुनाव चोरी करने की कोशिश हो रही है, और चुनाव आयोग संविधान की रक्षा करने के बजाय बीजेपी के लिए काम कर रहा है.वहीं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने सवाल उठाया कि “क्या दो गुजराती तय करेंगे कि कौन बिहारी वोट देगा और कौन नहीं?” उन्होंने दावा किया कि गरीबों के नाम मतदाता सूची से हटाए जा रहे हैं और इसे मोदी-नीतीश की दादागिरी बताया. विरोध मार्च की शुरुआत पटना के आयकर गोलंबर से हुई, मतदाता सूची के एसआईआर (स्पेशल इलेक्टर्स रिवीजन) के विरोध में महागठबंधन द्वारा राज्यव्यापी बंद बुलाया गया, जिससे बिहार के कई हिस्सों में रेल और सड़क यातायात प्रभावित हुए.

बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण के खिलाफ आज बिहार बंद का असर कई जिलों में नजर आया है. राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा, किशनगंज, गयाजी, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कहीं ट्रेनें रोक दी गईं तो कहीं सड़क पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया गया. महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ यह बंद बुलाया था. पटना की सड़क पर राहुल गांधी, तेजस्वी यादव समेत अन्य दिग्गज नेता नजर आए. मुजफ्फरपुर में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को भी रोका गया. सीपीआई माले ने बिहार बंद को ऐतिहासिक बताया. दूसरी ओर, मजदूर एवं कर्मचारी संगठनों ने भी विभिन्न मांगों को लेकर बुधवार को बिहार समेत देश भर में बंद बुलाया. बिहार ग्रामीण बैंक में हड़ताल से दस हजार करोड़ रुपये के कारोबार का नुकसान हुआ.

वहीं लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले से तय कार्यक्रम के तहत इस बिहार बंद को धार देने के लिए हवाई जहाज से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी आयकर गोलंबर पर पहुंचे. इनकम टैक्स गोलंबर पर पहले से ही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे. यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ था. इसके बाद तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी जैसे दिग्गज नेता एक वाहन पर सवार होकर मार्च के लिए निकले. गाड़ी पर दिग्गज नेताओं के साथ पटना की सड़क पर कार्यकर्ता लगातार पैदल मार्च कर रहे थे.

पैदल मार्च करते हुए यह हुजूम शहीद स्मारक पहुंचा. यहां निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. कई कार्यकर्ताओं ने यहां बैरिकेडिंग को तोडऩे का भी प्रयास किया औऱ कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी बनी. पुलिस लगातार बैरिकेडिंग ना तोड़ने की अपील यहां कर रही थी. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा तथा बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-