बिहार की राजधानी पटना में अब बालू कारोबारी की हत्या

बिहार की राजधानी पटना में अब बालू कारोबारी की हत्या

प्रेषित समय :20:26:39 PM / Thu, Jul 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

अनिल मिश्र/ पटना 

बिहार प्रदेश की राजधानी पटना में अब बालू कारोबारी का हत्या कर दी गई है. जानकारी के मुताबिक रमाकांत यादव की घर के बाहर गोली मारकर हत्या बिहार का पटना एक बार फिर मर्डर से दहल गया है. जिले के रानी बाजार थाना क्षेत्र में आज गुरुवार की शाम को एक बालू कारोबारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक का नाम रमाकांत यादव बताया जा रहा है. वह अपने घर के बाहर बगीचे में आज देर शाम के वक्त टहल रहे थे. तभी अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया. हत्या की वजह अभी स्पष्ट नहीं हो पाई है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

पटना में चर्चित कारोबारी गोपाल खेमका हत्याकांड के एक सप्ताह के भीतर यह दूसरी ऐसी वारदात है.दरअसल  रमाकांत यादव बालू कारोबार से जुड़े थे. गोली लगने से वे गंभीर रूप से घायल होकर अपने बगीचे में गिर पड़े. फायरिंग करने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए.

आनन-फानन में परिजन रमाकांत को बिहटा के एक निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. यह वारदात रानी तालाब थाना क्षेत्र के धाना गांव की है.गौरतलब  हो कि पटना जिले में बीते एक सप्ताह के भीतर दूसरे कारोबारी का मर्डर है. चार जुलाई को गांधी मैदान थाना क्षेत्र में नामी कारोबारी गोपाल खेमका की घर के बाहर अपराधियों ने गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. जमीन विवाद में बिल्डर अशोक साह ने सुपारी देकर खेमका को मरवाया था. पुलिस ने साह, शूटर उमेश यादव को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, हथियार सप्लायर राजा पिछले मंगलवार को पुलिस एनकाउंटर में मारा गया.

जानकारी के मुताबिक रमाकांत के भाई उमाकांत यादव की भी पन्द्रह वर्ष पहले गोली मारकर हत्या की गई थी. उमाकांत का बेटा राहुल कुमार अभी  वर्तमान में अपने पंचायत का मुखिया है.  इस हत्या की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन में जुट गई है. वहीं अपराधियों की पहचान की जा रही है. आपसी रंजिश में हत्या किए जाने की बात सामने आ रही है. पुलिस का दावा है कि जल्दी आरोपियों को पकड़कर मामले का खुलासा किया जाएगा.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-