MP: जबलपुर देह-व्यापार कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार, एसपी ने घोषित किया 5 हजार रुपए का ईनाम

MP: जबलपुर देह-व्यापार कांड का मुख्य आरोपी अभी भी फरार

प्रेषित समय :17:54:46 PM / Thu, Jul 10th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर में गढ़ा क्षेत्र स्थित होटल अतिथि में करीब एक माह पहले देह-व्यापार के कारोबार का पुलिस ने खुलासा किया था. इस मामले में भाजपा नेता अतुल चौरसिया को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया है. मामले में एक और आरोपी शीतल दुबे उर्फ मथुराप्रसाद अभी तक फरार है. जिसकी गिरफ्तारी पर एसपी ने पांच हजार रुपए का ईनाम घोषित किया है.

गढ़ा क्षेत्र में देह व्यापार चलने की शिकायत असम की एक महिला ने की थी. इसके बाद पुलिस ने कार्यवाही करते हुए अतुल चौरसिया को गिरफ्तार किया था, इस दौरान मुख्य आरोपी शीतल प्रसाद फरार हो गया था. अब महिला ने आरोप लगाए हैं कि डिंडोरी के गल्ला गोदाम क्षेत्र निवासी मुख्य आरोपी को पुलिस बचा रही है. बता दें कि 1 जून को गढ़ा पुलिस ने होटल अतिथि में छापा मारकर देह व्यापार के अड्डे का खुलासा किया था.

पीडि़ता ने बताया था कि वह वर्ष 2023 में जबलपुर आई थी और एक पार्लर में काम करने के दौरान उसकी पहचान शीतल दुबे से हुई थी. बाद में शीतल ने उसकी मुलाकात अतुल चौरसिया से कराई और होटल में नौकरी दिलवाई. महिला ने आरोप लगाया कि होटल में उसे अन्य युवतियों के साथ रखा जाता था. पुरुषों को उनके साथ जबरन भेजा जाता था. इनकार करने पर उसे धमकाया गया और बंधक बनाकर शारीरिक शोषण किया गया. नवंबर 2024 में अतुल चौरसिया ने पीडि़ता के साथ दुष्कर्म भी किया था. पुलिस ने छापे के दौरान अतुल चौरसिया को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाए लेकिन शीतल दुबे अब तक फरार है. पीडि़ता का कहना है कि पुलिस की धीमी कार्रवाई से उसे न्याय मिलने में विलंब हो रहा है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-