ग्वालियर. कुछ दिन पहले भोपाल रेलवे स्टेशन पर एक कार सवार ने सीधे प्लेटफार्म पर ही कार दौड़ाई थी. अब एक बार ऐसी ही एक घटना सामने आई है. जहां पर ग्वालियर रेलवे स्टेशन शराब के नशे में एक युवक कार सीधे प्लेटफार्म पर ही दौड़ा दी.
इस दौरान प्लेटफॉर्म 1 पर एक ट्रेन नई दिल्ली आगरा कैंट इंटरसिटी एक्सप्रेस खड़ी थी. जिसमें से यात्री नीचे उतर रहे थे. जब यात्रियों ने प्लेटफार्म पर कार को देखा तो वे भी हैरान रह गए. इस घटना के बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार किया है. गनीमत है कि इस दौरान किसी दुसरे यात्री के साथ कोई हादसा नहीं हुआ. जानकारी में सामने आया है की इस शख्स का अपनी पत्नी के साथ झगड़ा हुआ था, जिसके कारण ये अपनी पत्नी को ढूंढने के लिए स्टेशन पहुंचा था
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




