MP: भोपाल में लव जिहाद के आरोप से भड़के फैजान ने की युवक की हत्या..!

MP: भोपाल में लव जिहाद के आरोप से भड़के फैजान ने की युवक की हत्या..!

प्रेषित समय :19:56:19 PM / Sat, Jul 12th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

पलपल संवाददाता, भोपाल. एमपी के भोपाल स्थित अम्बेडकर पार्क में उस वक्त चीख पुकार व अफरातफरी मच गई. जब अपनी महिला मित्र के गले हाथ डालकर बैठे फैजान ने लव-जिहाद का आरोप लगने पर तीन युवकों पर चाकुओं से हमला कर दिया. हमले में एक युवक को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया गया. जहां पर युवक की उपचार के दौरान आज मौत हो गई. पार्क में बैठे फैजान पर तीनों हिन्दु युवकों ने हिंदू लड़की को गुमराह करने व लव जिहाद में फंसाने के आरोप लगाए थे. इसी बात पर बहस शुरू हो गई.

पुलिस अधिकारियों के अनुसार पिपलानी क्षेत्र में रहने वाला युवक फैजान आईटीआई द्वितीय वर्ष का छात्र है. जिसकी एक हिन्दू महिला के साथ मित्रता रही. फैजान अपनी महिला मित्र के गले में हाथ डालकर गुलाब उद्यान के समीप अम्बेडकर पार्क में बेंच पर बैठा रहा. इस दौरान बरखेड़ा पठानी निवासी श्याम मोरे अपने दो दोस्तों के साथ वहां पहुंच गया. तीनों दोस्त भी बेंच पर बैठकर हंस रहे थे. फैजान ने देखा तो श्याम को अपने पास बुलाकर गाली गलौज शुरु कर दी.

गाली गलौज सुनते ही श्याम के दोस्त भी पहुंच गए, तीनों ने  फैजान से हिंदू लड़की को अपने साथ लेकर आने और लव जिहाद में फंसाने का आरोप लगाया. जिसपर गुस्से में आए फैजान ने चाकू निकालकर श्याम पर हमला कर दिया. हमला होते देख दोस्तों ने बीच बचाव किया तो दोस्तों पर वार किया. हमला होते देख पार्क में बैठे लोगों में अफरातफरी व भगदड़ मच गई. खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने घायलों को उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया. जहां पर श्याम की आज उपचार के दौरान मौत हो गई. पुलिस ने मामले में आरोपी फैजान के खिलाफ हत्या का प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अब फैजान की महिला मित्र को भी सह-आरोपी बनाने की तैयारी में है.

जोर से हंसने व घूरने पर हुआ था झगड़ा-

पुलिस का कहना है कि फैजान ने पूछताछ में कहा कि पार्क की जिस बेंच पर वह बैठा हुआ था, उसके पास की बेंच पर श्याम व उसके दो साथी बैठकर बीयर पी रहे थे. श्याम व उसके साथियों ने कमेंट किया. जिसका विरोध करने पर विवाद शुरू हुआ. श्याम ने ही पहले चाकू निकाला, मारपीट कर चाकू से वार करने का प्रयास किया. तब उसने श्याम के पास रखे चाकू को छीना और उसे पर हमला कर दिया. युवक की मौत के बाद, हत्या का प्रकरण दर्ज कर लिया गया है. 

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-