पलपल संवाददाता, जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित लार्डगंज क्षेत्र के शिव मंदिरों में सावन के पहले सोमवार के पहले चोरों ने धावा बोल दिया. चोरों ने मंदिरों के ताले तोड़कर दानपेटी से हजारों रुपए नगद व अन्य कीमती सामान चोरी कर लिया. शिव मंदिरों में हुई चोरी की घटना से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, सुबह से लोग मंदिरों के सामने खड़े रहे.
पुलिस के अनुसार लार्डगंज थाना के पीछे प्राचीन शिव कल्याण मंदिर सहित अन्य शिव मंदिर क्षेत्रीय लोगों की आस्था का केन्द्र है. जहां पर सावन के पहले लोग मंदिर में धार्मिक आयोजनों की तैयारी कर रहे थे. बीती रात 10.30 बजे के लगभग पुजारी पूजन-अर्चन कर मंदिरों के तीनों दरवाजों में ताला लगाकर घर चले गए. देर रात चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोडा और अंदर घुसकर तीन दानपेटियों के ताले तोड़कर नगदी रुपए चोरी कर लिए. इसके अलावा पड़ाव स्थित शिव मंदिर का भी ताला तोड़कर दानपेटी से रुपए चोरी कर लिए गए.
आज सुबह जब लोग दर्शन करने मंदिर पहुंचे तो देखा कि ताले टूटे पड़े है. चोरी की खबर क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते लोगों की भीड़ एकत्र हो गई. जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच के बाद चोरों की तलाश शुरु कर दी है. गौरतलब है कि कछियाना स्थित इसी शिव कल्याण मंदिर का ताला तोड़कर चोर 6 माह पहले चोर पीलत धातु से बने श्रीराम, सीता, लक्ष्मण, हनुमानजी, दुर्गा जी की प्रतिमा, गौरी गणेश व लड्डू गोपाल की मूर्तियां चोरी कर ले गए थे. इसके अलावा मंदिर के अंदर रखी 2 दान पेटियों का ताला तोड़कर रकम भी चोरी कर ले गए थे.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-




