कई राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी, हरियाणा और गोवा को मिले नये गवर्नर

कई राज्यों में नये राज्यपालों की नियुक्ति, कविंदर गुप्ता बने लद्दाख के एलजी

प्रेषित समय :15:08:49 PM / Mon, Jul 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नई दिल्ली. हरियाणा, गोवा और लद्दाख को नए राज्यपाल मिल गए हैं. राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने लद्दाख के उपराज्यपाल ब्रिगेडियर (डॉ.) बीडी. मिश्रा (रिटायर्ड) का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है. उनके स्थान पर श्री कविंदर गुप्ता को लद्दाख का नया उपराज्यपाल नियुक्त किया गया है.

इसके अलावा, राष्ट्रपति ने दो अन्य राज्यों में राज्यपालों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है. प्रोफेसर असीम कुमार घोष को हरियाणा का राज्यपाल नियुक्त किया गया है, जबकि श्री पुषपति अशोक गजपति राजू को गोवा का नया राज्यपाल बनाया गया है. राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उपरोक्त सभी नियुक्तियां संबंधित पदों का कार्यभार ग्रहण करने की तिथि से प्रभावी होंगी.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-