पलपल संवाददाता, जबलपुर. मध्यप्रदेश के जबलपुर, इंदौर, रतलाम, रीवा व छत्तीसगढ़ के रायपुर में आयकर विभाग ने 13 ठिकानों पर दबिश दी है. आयकर विभाग की MP-CG की टीम ने यह छापामारी TDS में फर्जी रिटर्न दिलाने वाले व बीस प्रतिशत तक कमीशन लेने वाले चार्टर्ड एकाउंटेंट सहित इस कारोबार से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर की है. छापेमारी में करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी का खुलासा होना की संभावना है.
आयकर विभाग की टीम ने आज सुबह मध्यप्रदेश व छत्तीसगढ़ के अलग-अलग स्थानों पर एक साथ छापेमारी की कार्यवाही शुरू की. यह कार्रवाई उन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स व टैक्स रिटर्न फाइल करने वाली फर्मों के खिलाफ की जा रही है, जिन पर आयकर चोरी में संलिप्त होने का शक है. खबर है कि ये फर्में व CA मोटी रकम लेकर फर्जी TDS रिटर्न दाखिल करते थे. इसके बदले 20 प्रतिशत से अधिक कमीशन वसूलते थे. प्रारंभिक जांच के बाद आयकर विभाग ने एक साथ कई ठिकानों पर दबिश दी.
छापे के दौरान अधिकारियों को बड़ी संख्या में फर्जी दस्तावेज और रिटर्न से जुड़ी फाइलें बरामद हुई हैं. जिनकी जांच जारी है. आयकर विभाग को TDS रिटर्न दाखिल करने के मामले में गड़बड़ी किए जाने की शिकायत मार्च के पहले काफी अधिक मिली थी. इसके चलते प्रदेश भर में जागरूकता अभियान भी चलाए गए थे. इस तरह के काम करने वाली कुछ टीडीएस फर्मों के यहां सर्वे कर टैक्स चोरी पकडऩे के साथ सख्ती के भी संकेत दिए गए थे. अब जबकि 2024-25 के लिए टीडीएस रिटर्न फाइल करने की समय सीमा अगले माह खत्म होने वाली है तो ऐसा करने वालों के विरुद्ध सख्ती के लिए छापेमारी की कार्रवाई की गई है.
Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-

