गाडरवारा थाना के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, देर रात वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर

गाडरवारा थाना के सब इंस्पेक्टर की सड़क हादसे में मौत, देर रात वाहन ने मारी थी बाइक को टक्कर

प्रेषित समय :15:06:14 PM / Mon, Jul 14th, 2025
Reporter : पलपल रिपोर्टर

नरसिंहपुर. राजगढ़ जिले के ब्यावरा से जांच कर लौट रहे गाडरवारा थाने के उपनिरीक्षक (एसआई) को एक वाहन ने टक्कर मार दी. इसमें उनकी मौके पर मौत हो गई. एसआई किस मामले की जांच करने गए थे. वे हादसे का शिकार हुए या किसी ने जानबूझकर टक्कर मारी. पुलिस इसकी जांच कर रही है.

गाडरवारा थाना प्रभारी विक्रम रजक के मुताबिक, उप निरीक्षक (एसआई) नीलेश बड़कुर ब्यावरा में एक मामले की जांच के लिए गए थे. उदयपुरा-बरेली रोड पर रात करीब डेढ़ बजे किसी वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी. सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे. नीलेश मूल रूप से रायसेन जिले के उदयपुरा के रहने वाले थे. उनके परिवार में कौन-कौन अभी इसकी जानकारी नहीं मिली है.

Source : palpalindia ये भी पढ़ें :-